scorecardresearch
 

खूबसूरत चेहरे भी दिखते हैं 'डरावने', शख्स के साथ हो रहीं अजीब चीजें, पता चली वजह

अमेरिका के टेनेसी के ट्रक ड्राइवर Sharrah को साल 2020 के नवंबर से अचानक कुछ हो गया. उन्हें हर किसी के चेहरे टेढे मेढे, नाक कान भी उल्टे पुल्टे दिखने लगे. जब इसके पीछे का सच उन्हें मालूम हुआ तो वे हैरान रह गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (pexels)
सांकेतिक तस्वीर (pexels)

क्या आपने कभी सोचा है कि एक रोज आप सोकर उठें और आपके आसपास सभी के चेहरे बदलकर टेढ़े मेढे़ हो गए हों तो क्या होगा? अब आप कहेंगे कि भला ऐसा क्यों ही होगा? दरअसल हाल में एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ, उसे सभी के चेहरे ऐसे ही दिखने लगे थे लेकिन इसमें उन लोगों की गलती नहीं थी बल्कि गड़बड़ शख्स के साथ ही थी.

अमेरिका के टेनेसी के ट्रक ड्राइवर Sharrah को साल 2020 के नवंबर से अचानक कुछ हो गया. उन्हें हर किसी के चेहरे टेढे मेढे, नाक कान भी उल्टे पुल्टे दिखने लगे.सबसे पहले उन्हें अपने अपार्टमेंट में एक ऐसा आदमी दिखा जिसके चेहरा बुरी तरह बिगड़ा हुआ था. फिर उसे अहसास हुआ कि वह तो उसका रूममेट है.फिर जब वह बाहर निकला तो उसने देखा कि हर किसी इंसान का चेहरा बिगड़ा हुआ है. शारा को लगभग हर किसी के चेहरा के हावभाव भी मानो किसी राक्षस जैसे थे.

शारा ने बताया 'मेरा पहला ख्याल यह था कि मैं एक राक्षसी दुनिया में जाग गयाहूं. आप कल्पना नहीं कर सकते कि यह कितना डरावना था. उस समय मैं सचमुच घबरा गया था.' अब सवाल है कि शख्स को ऐसी चीजें क्यों दिखती हैं? दरअसल उन्हें prosopometamorphopsia (PMO) नाम का डिसऑर्डर था. ये एक रेयर न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर है,जिसमें अन्य लोगों के चेहरे बगड़े हुए दिखाई देते हैं.

Advertisement

पीएमओ एक बहुत रेयर डिसॉर्डर है. दुनियाभर में इसके केवल 75 मामले दर्ज किए गए हैं. इसलिए डॉक्टर वास्तव में इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. इसे अक्सर पागलपन समझ लिया जाता है लेकिन ये एक मानसिक स्थिति होती है. 

प्रोसोपोमेटामोर्फोप्सिया के बारे में अधिक जानने के लिए, न्यू हैम्पशायर के डार्टमाउथ कॉलेज के वैज्ञानिकों ने शारा के इलाज की कोशिश की, उन्हें सामने खड़े लोगों की तस्वीरें दिखाई गईं ताकि वह उनमें अंतर बता सके. हालांकि फिलहाल वे ठीक नहीं हुए हैं और उसी स्थिति के साथ जीना सीख गए हैं

पीएमओ के लक्षण दिनों, हफ्तों, यहां तक ​​कि सालों तक भी रह सकते हैं. लेकिन दुर्भाग्य से, शारा को इससे जूझते हुए चार साल हो चुके हैं. कोई नहीं जानता कि पीएमओ का कारण क्या है, लेकिन शोधकर्ताओं का मानना ​​​​है किसी चोट की वजह से हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement