scorecardresearch
 

UP: संगीत सोम सेना ने वकील पर फेंका काला तेल, धमकी देते हुए फरार

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधाना तहसील में कुछ युवक एक अधिवक्ता के चेंबर में पहुंचे और वहां अधिवक्ता के मुंह पर काला तेल डाल दिया. अधिवक्ता के ऊपर काला तेल फेंकने वाले युवक संगीत सोम सेना के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
वकील के चेंबर में घुसकर फेंका गया काला तेल
वकील के चेंबर में घुसकर फेंका गया काला तेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वकील जितेंद्र पांचाल पर फेंका गया तेल
  • संगीत सोम सेना के कार्यकर्ताओं ने किया हमला

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधाना तहसील में कुछ युवक एक अधिवक्ता के चेंबर में पहुंचे और वहां अधिवक्ता के मुंह पर काला तेल डाल दिया. काला तेल डालने से अधिवक्ता के पूरे चेंबर में काला तेल फैल गया और अधिवक्ता भी पूरी तरीके से काला हो गए. अधिवक्ता के ऊपर काला तेल फेंकने वाले युवक संगीत सोम सेना के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. 

अधिवक्ता पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली, जिससे सरधना के संगीत सोम सेना के कार्यकर्ता गुस्से में थे और उन्होंने इस घटना को अंजाम दे डाला. हालांकि अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. बताया जाता है कि अधिवक्ता कांग्रेस से जुड़े हैं.

दरअसल, मेरठ के सरधना तहसील में जितेंद्र पांचाल नाम के अधिवक्ता अपना चेंबर चलाते हैं, जहां आज कुछ युवक पहुंचे और उन्होंने जितेंद्र पांचाल अधिवक्ता के ऊपर काला तेल फेंका, जिससे जितेंद्र पांचाल पूरे काले हो गए और उनके चेंबर में भी कालक फैल गई और सारे युवक फरार हो गए.

काला तेल फेंकने वाले सरधना के रहने वाले सचिन और उसके साथी हैं, जो कि संगीत सोम सेना के कार्यकर्ता हैं. अधिवक्ता जितेंद्र पांचाल पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिससे गुस्साए संगीत सोम सेना के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

घटना के बाद संगीत सोम सेना के अध्यक्ष सचिन खटीक ने कहा कि जितेंद्र पांचाल काफी दिनों से अलग-अलग तरीके से  अभद्र टिप्पणियां कर रहे थे, कुछ दिन पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर भी उन्होंने टिप्पणी की थी और अब उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद एक आपत्तिजनक टिप्पणी की.

सचिन खटीक ने कहा कि संगीत सोम सेना के कार्यकर्ता अधिवक्ता के चेंबर में गए और उनसे माफी मांगने को कहा, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी जिसके बाद उन्होंने अधिवक्ता के ऊपर काला तेल फेंक दिया. सचिन ने यह भी कहा कि आगे जो भी ऐसा करेगा उसका ऐसा ही हाल किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement