scorecardresearch
 

पति डांट रहे हैं... दुकानदार ने शॉप पर लगाया ऐसा नोट, जिसने देखा उसने किया शेयर

इंटरनेट पर इनदिनों कुछ भी अजीबोगरीब चीजें या हरकतें वायरल होती रहती हैं. ऐसा ही एक अजीब सा दुकान पर लिखा नोट वायरल हो रहा है. जानते हैं इस नोट में आखिर ऐसा क्या लिखा है.

Advertisement
X
कपड़े की दुकान का नो रिटर्न नोट वायरल (सोशल मीडिया ग्रैब)
कपड़े की दुकान का नो रिटर्न नोट वायरल (सोशल मीडिया ग्रैब)

सोशल मीडिया पर लोग वायरल होने के लिए अक्सर कुछ ऐसी वीडियो या फोटो पोस्ट करते रहते हैं, जो बरबस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है. ऐसा ही एक वीडियो खूब चर्चा में है. इसमें एक दुकान पर चिपकी हुई 'नो रिटर्न पॉलिसी' की अजीबोगरीब नोट दिखाई दे रही है, जिसे दुकानदार ने लगा रखा है. 

इस नोट में कुछ ऐसा लिखा है जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. साथ ही इस नोट के साथ सोशल मीडिया पर एक बहस भी शुरू हो गई. इंस्टाग्राम पर एक दुकान का रील @smartingirlswearudaipur नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस पर कैप्शन लिखा है - फितरत ही हमारी ऐसी है. इसके बाद उदयपुर के एक क्लोथ सेंटर का पता लिखा हुआ है. साथ ही यह भी कि उदयपुर में ट्रेंडिंग स्टोर, हम किफायती दामों पर प्रीमियम क्वालिटी के कपड़े बेचते हैं 

नोट पढ़कर रह जाएंगे हैरान
इस रील की तरफ सबका ध्यान जाने की मुख्य वजह कपड़े की एक दुकान पर लगा एक नोट है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नोट में लिखा ही कुछ ऐसा है. दरअसल, दुकानदार ने दुकान में ग्राहकों के लिए एक स्लोगन लिखकर नोट चिपका रखा है. हमने दुकानों पर 'नो रिटर्न' के कई बोर्ड देखे हैं, लेकिन इस नोट में जो लिखा है वह काफी अजीब है.ये स्लोगन है - मम्मी को पसंद नहीं आया, पापा पहनने नहीं दे रहे, पति डांट रहे हैं, किसी भी कारणवश चेंज नहीं होगा. 

Advertisement

कपड़े वापस करने की हर तरकीब नोट में बताई है
रील में कपड़ों की दुकान में कपड़े खरीदती महिलाओं का एक समूह दिखाया गया है. हालांकि, उनमें से किसी का ऊपर लिखे नोट पर ध्यान नहीं  जा रहा. इस वीडियो ने लोगों में उत्सुकता और बहस को हवा दे दी है. इस नोट के जरिए कपड़े वापस करने की हर तरकीब बताई गई. यही कारण है कि महिलाएं इसे देखने के बाद खुद को रोक नहीं पाएंगी. वीडियो में एक टेक्स्ट भी है, ये प्वाइंट ऑफ व्यू है - दुकानदार ने ये ना लिखा होता तो मेरी एक पार्टी तो पक्का निपट जाती. 

इस वीडियो को अबतक 31.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई यूजर्स ने दुकानदार की इस नोट को अपनी दुकान में रखने के लिए तारीफ़ की है, जबकि कई यूजर्स ने हंसी के इमोजी के साथ भी कमेंट कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement