scorecardresearch
 

बारिश और जाम के बीच ऑर्डर देने पहुंचा डिलीवरी बॉय, वीडियो इमोशनल कर देगा!

दिल्ली में इन दिनों बारिश कभी भी शुरू हो जाती है, और इससे सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है जिसमें लोगों को घंटों फंसे रहना पड़ता है. जाम में फंसे एक शख्स को भूख लग गई, तो उसने वहीं पर खाना ऑर्डर कर दिया. जोमैटो का डिलीवरी बॉय बारिश में भीगते हुए ट्रैफिक के बीच अपने कस्टमर को तलाशता नजर आया.

Advertisement
X
Photo Credit-@delhivisit
Photo Credit-@delhivisit

दिल्ली में इन दिनों बारिश कभी भी शुरू हो जाती है, और इससे सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है जिसमें लोगों को घंटों फंसे रहना पड़ता है. हाल ही में कुछ ऐसा ही मेहरौली-गुरुग्राम रोड पर हुआ, जब तेज बारिश ने ट्रैफिक जाम को और भी बदतर बना दिया. जाम में फंसे एक शख्स को भूख लग गई, तो उसने वहीं पर खाना ऑर्डर कर दिया. जोमैटो का डिलीवरी बॉय बारिश में भीगते हुए ट्रैफिक के बीच अपने कस्टमर को तलाशता नजर आया.

इंस्टाग्राम अकाउंट @delhivisit पर इस घटना का वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय हाथ में ऑर्डर और फोन पकड़े कस्टमर से बात करते हुए भीड़ में उसे तलाश रहा है. वीडियो वायरल होते ही लोग कस्टमर को ट्रोल कर रहे हैं और डिलीवरी बॉय की मेहनत की तारीफ कर रहे हैं. 

बारिश है तो क्या काम तो करना ही पड़ेगा!

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जोमैटो का डिलीवरी बॉय बारिश में बेहाल और बदहवास है. वो इधर-उधर अपने कस्टमर को तलाश रहा है. उसके एक कान में मोबाइल लगा हुआ है, जबकि आसपास की कारें और बाइक जाम में फंसी हुई हैं. इसके बावजूद, डिलीवरी बॉय इन सारी मुश्किलों से बेखबर होकर फूड डिलीवर करने पर पूरी तरह फोकस है. यह वीडियो देखकर इंस्टा पर वायरल है.

Advertisement

देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Delhi Visit (@delhivisit)


 

दिल्ली के जाम में भूख और बारिश दोनों से लड़ना आसान नहीं !

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोगों में मिली-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. एक तरफ लोग कस्टमर के इस बर्ताव से नाराज हैं. वहीं दूसरी ओर डिलीवरी बॉय की मेहनत और लगन की भी जमकर तारीफ हो रही है.

वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा-जोमैटो जैसी कंपनियों को ऐसे मौसम में ऑर्डर कैंसलेशन या रीशेड्यूलिंग का ऑप्शन देना चाहिए. इंसेंटिव्स एक अच्छा कदम है, लेकिन उन संघर्षों की भरपाई नहीं कर सकते जो डिलीवरी बॉय रोज झेलते हैं.

वहीं एक यूजर ने लिखा कि डिलीवरी बॉय को मौसम के कठोर हालातों में काम करते देख उनके संघर्ष को समझा और सराहा जाना चाहिए. डिलीवरी बॉय की बदहवास हालत देखकर किसी ने कमेंट किया कि दिल्ली के जाम में भूख और बारिश दोनों से लड़ना आसान नहीं !

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement