थाईलैंड से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां की जानी मानी राजनेता प्रापापोर्न चोइवाडकोह (Prapaporn Choeiwadkoh) को उनके पति टी (Ti) ने अपने ही गोद लिए हुए 24 साल के बेटे के साथ आपत्तिजनक हालातों में पकड़ा है. दोनों का ये बेटा एक मांक यानी भिक्षु है. प्रापापोर्न के पति ने दोनों का वीडियो भी बना लिया और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो सामने आने के बाद से राजनेता प्रापापोर्न को पब्लिक ऑफिस से निलंबित कर दिया गया. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) की रिपोर्ट के अनुसार, चोइवाडकोह और उनके पति टी ने पिछले साल एक मंदिर से भिक्षु फ्रा महा (Phra Maha) को गोद लिया था.
डेली मेल के अनुसार, टी को पहले से ही अपनी पत्नी की उनके बेटे से नजदीकियों पर संदेह था. घटना के दिन जब जब प्रापापोर्न ने उसकी कॉल का जवाब नहीं दिया तो वह जल्दी से घर पहुंचे. यहां उन्होंने जो कुछ देखा उससे उनके पांव तले जमीन खिसक गई. उन्होंने देखा कि दोनों आपत्तिजनक हालातों में थे.
टी ने डेली मेल को बताया- 'जब मैंने उन्हें एक साथ देखा तो मुझे बहुत गुस्सा आया, मुझे बहुत ठगा हुआ महसूस हुआ. मैं उसके लिए गोल्ड से लेकर जाने क्या -क्या महंगे तोहफे लाता था.'
उन्होंने बताया कि एक 'मैंने पहले पत्नी को बेटे के केबिन में जाते हुए भी देखा था जब वहां चारों ओर पर्दे लगे हुए थे. मैंने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया. जब वह बाहर आई तो मुझे संदेह हुआ, लेकिन उसने कहा कि वह उसके साथ प्रार्थना कर रही थी.' उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि लड़के ने मेरी पत्नी को धोखा दिया और उसे बहकाया है और अब भाग गया है.
जब टी ने दोनों को गलत हालातों में बिस्तर पर एक साथ पकड़ा तो उसने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उसने बेडशीट खींचते हुए कहा- अब तुम दोनों खुश हो? अब वायरल हो रहे वीडियो को लेकर प्रापापोर्न का जवाब आया है. उन्होंने कहा- हमारे बीच में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था जैसा कि दिख रहा है. बेटे को परेशानी थी इसलिए हम बस बात कर रहे थे.