scorecardresearch
 

स्कूल के पहले दिन उदास बैठा था बच्चा, हंसाने के लिए खूब नाचा टीचर, VIDEO

इन दिनों सोशल मीडिया पर पहले दिन स्कूल पहुंचे एक बच्चे और उसके टीचर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे को हंसाने के लिए टीचर की कोशिशों की खूब तारीफ हो रही है.

Advertisement
X
फोटो: instagram@allidoisfun
फोटो: instagram@allidoisfun

छोटे बच्चों के लिए स्कूल का पहला दिन रोने- धोने वाला होता है क्योंकि वे पहली बार अपने माता पिता से दूर आए होते हैं. कई बच्चे स्कूल के पहले दिन पूरी तरह गुमसुम और उदास रहते हैं. सालों से ये सब देख रहे नन्हें बच्चों के टीचर स्थिति को अच्छी तरह से डील करना जानते हैं. ऐसे ही एक टीचर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया है. इसमें प्रतीक नाम के टीचर स्कूल के पहले दिन उदास बैठे बच्चे को खुश करने की पूरी कोशिश में जुटे हैं.

वीडियो में सबसे पहले दिखता है कि बच्चा यूनिफॉर्म में डेस्क पर चुपचाप बैठा है. वहीं टीचर उसे चीयर करने के लिए फिल्म 'तारे जमीन पर' के गाने 'बम बम बोले' पर डांस कर रहा है. टीचर ने @allidoisfun नाम की इंस्टाग्राम आईडी से खुद ये वीडियो शेयर किया है.

साथ ही इसके कैप्शन में उसने लिखा है- इस बच्चे के लिए स्कूल का पहला दिन है और मैं उसे अपनी डांस क्लास में कंफर्टेबल करने की कोशिश कर रहा हूं. इसके अलावा लिखा है- स्कूल का पहला दिन मुश्किल होता है और ये टीचर का फर्ज है कि वह बच्चों के कंफर्टेबल करे. 

डांस करते करते टीचर बच्चे को गोद में भी उठा लेता है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर लगभग 10 मिलियन व्यूज के साथ वायरल हो गया है. वीडियो में सिर्फ एक बच्चे के लिए टीचर की कोशिश और मेहनत साफ दिखाई पड़ रही है और लोग इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं लोगों ने कहा- टीचर को ऐसा होना चाहिए. कई अन्य लोगों ने लिखा- इस शख्स का बच्चों के लिए समर्पण साफ दिखाई पड़ रहा है

Advertisement


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement