scorecardresearch
 

इलेक्ट्रिक कार से बनाया गाजर का हलवा, परिवार के जुगाड़ ने लोगों को किया दंग

भारत में जुगाड़ की कला का कोई मुकाबला नहीं है. यहां लोग रोजमर्रा की चीजों को इतने अनोखे तरीकों से इस्तेमाल करते हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता. आजकल इलेक्ट्रिक कारों का प्रचलन बढ़ रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने इस तकनीक का ऐसा इस्तेमाल दिखाया है, जो आपको हैरान कर देगा.

Advertisement
X
इलेक्ट्रिक कार से तैयार किया गाजर का हलवा( Image Credit-@HasnaZaruriHai)
इलेक्ट्रिक कार से तैयार किया गाजर का हलवा( Image Credit-@HasnaZaruriHai)

भारत में जुगाड़ की कला का कोई मुकाबला नहीं है. यहां लोग रोजमर्रा की चीजों को इतने अनोखे तरीकों से इस्तेमाल करते हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता. आजकल इलेक्ट्रिक कारों का प्रचलन बढ़ रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने इस तकनीक का ऐसा इस्तेमाल दिखाया है, जो आपको हैरान कर देगा.

यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नामक अकाउंट से शेयर किया गया.वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स बताता है कि इलेक्ट्रिक कार के निर्माताओं ने शायद कभी नहीं सोचा होगा कि इसका इस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. यह वीडियो एक बड़े से घर के आंगन में रिकॉर्ड किया गया. वहां मौजूद परिवार गाजर का हलवा बनाने की तैयारी में जुटा था. आंगन में लकड़ियां जलाकर एक बड़े भगोने में दूध गर्म किया जा रहा था. महिलाएं गाजर कद्दूकस कर रही थीं. लेकिन मेहनत कम करने के लिए उन्होंने एक अनोखा जुगाड़ अपनाया.

देखें वायरल वीडियो

घर के बाहर खड़ी इलेक्ट्रिक कार के पास एक टेबल पर मिक्सर ग्राइंडर रखा गया था, जो कार से बिजली लेकर चल रहा था. यह नायाब तकनीक ही इस वीडियो को इतना खास बना रही है.

Advertisement

 

'इलेक्ट्रिक कारों में यह फीचर दिया जाता है'

यह वीडियो अब तक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे देखकर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा कि भारत के लोगों की प्रतिभा का कोई जवाब नहीं. दूसरे ने कहा, इंडिया वाले किसी भी समस्या का हल निकाल सकते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या शानदार तकनीक है. वहीं, एक और यूजर ने बताया कि इलेक्ट्रिक कारों में यह फीचर दिया जाता है, जिससे आप बिजली की आपूर्ति कर सकते हैं. यह कैंपिंग या लाइट न होने की स्थिति में बेहद काम आता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement