अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक Deepfake वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हर तरफ इसकी चर्चा है. वैसे तो ये वीडियो किसी और लड़की का है. लेकिन इसमें एडिटिंग करके रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है. वीडियो को देखकर शायद ही कोई उसे नकली या एडिट किया हुआ बता पाए. खुद अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए अलर्ट जारी किया था. उन्होंने इस तरह की एडिटिंग के खिलाफ आवाज उठाते हुए ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं रश्मिका ने खुद भी अपने डीपफेक वीडियो पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ये खतरनाक है और मैं बहुत डरी हुई हूं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है.
इस मामले में सोशल मीडिया पर भी लोग हैरानी जता रहे हैं. उनका कहना है कि एक इतनी बड़ी अभिनेत्री के साथ अगर ऐसा हो सकता है तो आम लोगों का क्या होगा? वो अभिनेत्री हैं, इसलिए लोग असली और नकली की पहचान कर पाए लेकिन अगर किसी आम लड़की के साथ ऐसा होता, तब क्या होता? उसकी तो जिंदगी ही बर्बाद हो जाती.
विलन नाम के यूजर ने लिखा, 'किसी को खुश करने के बजाय, लोग इसका फायदा उठाकर किसी के वीडियो फोटो को मॉर्फ कर रहे हैं, मुझे रश्मिका के लिए बहुत बुरा लग रहा है. और हर उस शख्स के लिए जो ऐसे ट्रॉमा से गुजरा है. इस मामले में संज्ञान लिए जाने की जरूरत है.' संतोष कुमार नाम के यूजर ने लिखा, 'रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जो इस तकनीक के दुरुपयोग के बारे में चिंताएं बढ़ा रहा है. डीपफेक वीडियो दिखने में असली लगते हैं, जिससे ये और मुश्किल हो गया है. कृपया सतर्क रहें.'
अक्षय नाम के यूजर लिखते हैं, 'ये आज रश्मिका के साथ हुआ. अगर ऐसा किसी और लड़की के साथ हुआ तो क्या होगा? हमारा समाज गिद्धों से भरा पड़ा है. हमने हाल ही में देखा है कि कैसे नरेंद्र मोदी की आवाज भी डब की जा रही है. भारत को एआई पर नियमों की तत्काल आवश्यकता है.' रोबिन रॉबर्ट नाम के यूजर ने लिखा, 'रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. जो पूरी तरह से फेक है. डीपफेक में जनरेटिव मेथड की मदद से चेहरा बदल दिया जाता है. परेशान न हों. मजबूत बने रहें, हम आपके साथ हैं.'