scorecardresearch
 

US में भी 'राम नाम' की धूम, -14 डिग्री में लहंगा पहनकर थिरकी महिला, VIDEO वायरल

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम से जुड़े कई गीत भी वायरल हो रहे हैं.  इसी कड़ी में एक वीडियो अमेरिका से भी आया है. इसमें एक भारतीय महिला -14 डिग्री के ठंडे तापमान में बर्फ के बीच लहंगा चोली पहनकर 'राम आएंगे' पर थिरक रही है.

Advertisement
X
-14 डिग्री में 'राम आएंगे' पर थिरकी महिला
-14 डिग्री में 'राम आएंगे' पर थिरकी महिला

अयोध्या के राम मंदिर में बनने के बाद से हर ओर बस राम नाम की गूंज है. वहीं 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले गर्भगृह में स्थापित रामलला की तस्वीर भी पहली बार सामने आई है. अब जैसे-जैसे अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दिन करीब आ रहा है, लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है.

इस बीच कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग अपने- अपने अंदाज में राम के गीत गाते दिख रहे हैं.भगवान राम से जुड़े कई गीत भी वायरल हो रहे हैं.  इसी कड़ी में एक वीडियो अमेरिका से भी आया है.

इसमें एक भारतीय महिला -14 डिग्री के ठंडे तापमान में बर्फ के बीच लहंगा चोली पहनकर 'राम आएंगे' पर थिरक रही है. इतने कम तापमान में इतने आत्मविश्वास के साथ नाचती महिला को देखकर लग ही नहीं रहा कि उसे जरा भी ठंड लग रही होगी.

बता दें कि इससे पहले जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन (Cassandra Mae Spittmann) ने भी 'राम आएंगे' गाकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.

इसी कड़ी में हाल ही में, इंडिगो फ्लाइट में यात्रियों को 'राम आएंगे' गाते हुए देखा गया. इसका एक वीडियो @mygovindia के इंस्टाग्राम से वायरल हुआ. 

Advertisement

पोस्ट के कैप्शन में @mygovindia ने लिखा है- 'राम आएंगे' हवा में गूंजता है, सचमुच! अयोध्या जाने वाली उड़ान में यात्री अपना उत्साह दिखाते हुए एक सुर में गा रहे हैं.

यह वास्तव में उत्साहवर्धक अनुभव है, जो राम मंदिर, अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए स्वर स्थापित करता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement