भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में बर्फ से ढके श्रीनगर रेलवे स्टेशन की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इंडो-फारसी सूफी गायक अमीर खुसरो की कुछ लाइनों को लिखा है. उन्होंने लिखा है "गर फिरदौस बर रूये ज़मी अस्त, हमी अस्तो हमी अस्तो हमी अस्त". इसका मतलब है कि अगर धरती पर स्वर्ग है, तो यहीं है.
वैष्णव ने जो तीन तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक में श्रीनगर रेलवे स्टेशन और उसके आस-पास पेड़-पौधों के ऊपर बर्फ जमी देखी जा सकती है. जबकि दो अन्य तस्वीरें पटरियों की हैं, जहां बर्फ ही बर्फ जमी हुई है. ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं. हर तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है. इन तस्वीरों को वैष्णव ने 9 जनवरी को शेयर किया है. देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गईं.
इंटरनेट पर लोग इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. वैष्णव के इस ट्वीट को अब तक 12 हजार से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. जबकि कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
"गर फिरदौस बर रूये ज़मी अस्त
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 9, 2022
हमी अस्तो हमी अस्तो हमी अस्त" #SrinagarRailwayStation pic.twitter.com/aP7zkWxCyQ
एक यूजर ने लिखा, ''स्नोफ्लेक्स प्रकृति की सबसे नाजुक चीजों में से एक हैं. लेकिन जरा देखिए कि जब वह इतनी मात्रा में गिरती है तो वह कैसी हो जाती है. अगर आप प्रकृति से सच्चा प्यार करते हैं, तो आपको हर जगह सुंदरता मिलेगी.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''शानदार, जानदार, जबरदस्त.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी. कश्मीर से कन्याकुमारी गुजरात से अरूणाचल तक जन्नत है.''
"Snowflakes are one of nature's most fragile things, but just look what they can do when they stick together."
— Priyomjit Das (@das_priyomjit) January 10, 2022
If you truly love nature, you will find beauty everywhere. 😍
#SrinagarRailwayStation
— भारत Bhaarat🚩राष्ट्र Raashtra🇮🇳 (@Aanandpuran) January 9, 2022
🙏🚩🙏🇮🇳🙏
👌शानदार, जानदार, जबरदस्त👍
🙏🙇🏻♂️🙏😌🙏
अगर जमीन पर कहीं जन्नत हैं तो यहीं है यहीं है यहीं है।
— Sayed Shermohmmad Shah (@ShermohmmadSha3) January 10, 2022
वाह सर
जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी
— हिमांशु वर्मा 🇮🇳 (@HIMANSHUTMU) January 10, 2022
कश्मीर से कन्याकुमारी गुजरात से अरूणाचल तक जन्नत है
बता दें, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा और शीत लहर चल सकती है. उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में चिल्ले कलां चल रहा है, जो कि 21 दिसंबर से शुरू होता है और 40 दिन चलता है. इस दौरान सर्दी बढ़ने से पानी के स्रोत जम जाते हैं. कश्मीर में भीषण सर्दी 21 दिसंबर से शुरू होकर 31 जनवरी तक रहती है. इसी के साथ वहां हवाई सेवा भी सस्पेंड कर दी गई है.