ब्रिटेन में रहने वाली एक 10 साल की बच्ची ने वो काम किया है, जिसकी कभी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. वो अपने दादा दादी को चिट्ठी लिखना चाहती है. लेकिन उन दोनों की ही मौत हो चुकी है. ऐसे में लड़की ने एक अनोखा आइडिया दिया. ताकि उसके ही जैसे बच्चों और बड़ों की ये इच्छा पूरी हो सके. इसके लिए देश भर के कब्रिस्तानों में पोस्ट बॉक्स इंस्टॉल किए गए हैं. इन्हें 'Postbox to Heaven' नाम दिया गया है. शोक संतप्त परिवार अपनों को चिट्ठी लिखकर इन पोस्ट बॉक्स में डाल सकते हैं.
इस लड़की का नाम मटिल्डा हैंडी है. अपने दादा दादी की मौत के बाद वो उन्हें काफी याद कर रही थी. जिसके बाद उसे ये आइडिया आया. उसे ये अहसास हुआ कि उसी की तरह बाकी लोग अपनों को उनकी मौत के बाद याद करते होंगे. जिसके बाद मटिल्डा की मां नॉटिंघम में गेडलिंग कब्रिस्तान गईं. वहां उनके आइडिया को काफी पसंद किया गया. वो बीते साल यहां गई थीं.
क्रिसमस के वक्त इस पोस्ट बॉक्स को सफेद और गोल्डन रंग में पेंट किया गया. इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज मूवमेंट नाम के पेज के अनुसार, ऐसे 40 से अधिक पोस्ट बॉक्स इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में इंस्टॉल किए गए हैं. अब लोग क्रिसमस के वक्त दुनिया छोड़कर जाने वाले अपनों को कार्ड भेज सकते हैं. बीबीसी के मुताबिक, मटिल्डा हैंडी के आइडिया से प्रेरित होकर बेडफोर्ड में नॉर्स रोड कब्रिस्तान में एक नया पोस्ट बॉक्स इंस्टॉल किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, पोस्ट बॉक्स इंस्टॉल करने वाले बेडफोर्ड बॉरो काउंसिल ने कहा कि उसे स्थानीय स्तर पर इसी तरह के बॉक्स के लिए निवासियों से कई अनुरोध प्राप्त हुए थे. मटिल्डा की मां लीन हैंडी ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि उनकी बेटी के आइडिया को देश भर में पसंद किया जा रहा है.