scorecardresearch
 

आग से घिरे प्लेन में न हल्ला न भगदड़, लोगों ने चुपचाप ऐसे बचाई जान, हैरान कर देगा VIDEO

हाल में जापान में रनवे पर हुए प्लेन हादसे में प्लेन के भीतर का एक वीडियो सामने आया है. इसे देखकर समझ आता है कि आखिर इतनी आग के बीच से लोगों को कैसे बचाया जा सका.

Advertisement
X
जलते प्लेन में लोगों ने चुपचाप ऐसे बचाई जान
जलते प्लेन में लोगों ने चुपचाप ऐसे बचाई जान

बीते मंगलवार को जापान में टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट के रनवे पर दो विमान आपस में टकरा गए थे, जिससे जापान एयरलाइंस के यात्री विमान में भीषण आग लग गई. इस दौरान यात्री विमान आग का गोल बनकर रनवे पर दौड़ता रहा. इसमें 379 यात्री सवार थे. इसमें समय रहते सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए थे. इसके कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आए थे. बुरी तरह जलते प्लेन से इतने सारे यात्रियों का सुरक्षित बचना अपने आप में हैरान करता है. लेकिन ये हुआ कैसे?
 
इसके बारे में आग में लिपटे प्लेन के भीतर का एक वीडियो देखकर सब समझ आता है. फ्लाइट में सवार एक यात्री द्वारा बनाए गए इस वीडियो को ट्विटर आईडी @AFlyGuyTravels पर शेयर किया गया. इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक वायरओवर है जिसमें बताया जा रहा है कि देखिए प्लेन क्रैश की स्थिति में कैसे बचा जाता है. जापान एयरलाइन के यात्री मौत के बहुत करीब थे लेकिन इस आपात स्थिति में सही फैसले लेकर लोगों ने अपनी जान बचाई है.

वीडियो में लोग न कोई भगदड़ मचा रहे है ,न ही हल्ला बल्कि वे धुएं के बीच खड़े रहकर ध्यान से क्रू के निर्देशों को सुन रहे हैं. इसके बाद रेस्क्यू टीम जब उन्हें बचाने के लिए पहुंचती है तो बिना जल्दबाजी सारे यात्री लाइन बनाकर एक- एक निकलते दिखते हैं. इतना ही नहीं बल्कि वे अपनी जान बचाने के साथ ही एक दूसरे की मदद भी कर रहे हैं. 

शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 7.7 लाख बार देखा जा चुका है और लोग इस पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. लोगों ने कहा- हमें इससे सीखना चाहिए लेकिन लोग तो ऐसी स्थितियों में भगदड़ मचाने लगते हैं. ऐसे समय में सबसे जरूरी होता है क्रू री बात सुनना. एक यूजर ने लिखा- जापान का कल्चर ऐसा ही है, लोग पैनिक होने से पहले मिलकर चीजों के हल निकालते हैं और शानदार है. सभी को ये सीखना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement