scorecardresearch
 

'पति है या बच्चा...' डिलीवरी से पहले प्रेग्नेंट महिला ने पति के लिए किया महीनेभर का इंतजाम

महिला ने एक साथ ढेर सारा खाना इसलिए बनाया क्योंकि वो डिलीवरी के बाद रिकवरी के लिए अपने माता पिता के घर रहने जाने वाली थी. महिला को इस बात की चिंता थी कि पति ठीक से खाना नहीं खाएगा.

Advertisement
X
महिला ने एक बार में पति के लिए पूरे महीने का खाना बनाया (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
महिला ने एक बार में पति के लिए पूरे महीने का खाना बनाया (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

एक शख्स की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. उसकी पत्नी प्रेग्नेंट थी और 9वां महीना चल रहा था. वो डिलीवरी के बाद घर के काम नहीं कर पाती, इसलिए उसने महीने भर का खाना उससे पहले ही बनवा लिया. महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उसकी डिलीवरी डेट 21 मई थी. इसलिए उसने पहले ही पति के लिए खाने का इंतजाम कर दिया. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला जापान का है. 

महिला ने एक साथ ढेर सारा खाना इसलिए बनाया क्योंकि वो डिलीवरी के बाद रिकवरी के लिए अपने माता पिता के घर रहने जाने वाली थी. महिला को इस बात की चिंता थी कि पति ठीक से खाना नहीं खाएगा. इसी वजह से उसने एक बार में ही महीने भर का खाना बनाकर फ्रीजर में रख दिया. इस मामले पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब रिएक्ट किया. अधिकतर लोगों ने महिला के पति की जमकर आलोचना की. लोगों ने कहा कि क्या वो घर के मामूली काम भी नहीं कर सकता. कुछ लोगों ने महिला की भी आलोचना की कि वो अपने पति को अधिक लाड़ प्यार कर रही है. उसके साथ बच्चे जैसा व्यवहार कर रही है. 

एक यूजर ने लिखा, 'किस तरह का पति अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को एक महीने का डिनर तैयार करने की अनुमति देता है? क्या वो घर पर कुछ नहीं करता? क्या ये सिर्फ उसे बिगाड़ना नहीं है?'

Advertisement

एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह जापानी महिला अजीब है. वो गर्भवती है और अपने पति की नौकरानी के रूप में काम कर रही है. शादी से पहले उसका पति कैसे खाता था?' कुछ लोगों ने कहा कि कैसे ऐसी पत्नियां उस संस्कृति को बढ़ावा दे रही हैं, जो ठीक नहीं है. घर के काम करने में जो पुरुष सक्षम नहीं हैं, उनका हौसला बढ़ा रही हैं. हालांकि, हर किसी ने इसे एक समस्या के रूप में नहीं देखा. कुछ ने ये कहते हुए भी महिला की सराहना की कि वो अपने पति की कितनी देखभाल करती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement