scorecardresearch
 

VIRAL TEST: मोबाइल नेटवर्क अचानक गायब हो तो सावधान, कहीं बैंक बैलेंस साफ तो नहीं?

सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर इस वायरल मैसेज में क्या कहा जा रहा है. इस वायरल खबर के मुताबिक ठगों का गिरोह आपके मोबाइल का सिगनल गायब कर देगा.

Advertisement
X
आजतक का वायरल टेस्ट
आजतक का वायरल टेस्ट

आज के दौर में हर जेब में मोबाइल है और करीब-करीब हर मोबाइल वाले के पास बैंक में खाता है, लेकिन सोशल मीडिया में इस तरह की खबरें वायरल हो रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि ठगों के एक नए गिरोह की नजरें आपकी मोबाइल पर है, आपकी मोबाइल की सिम पर है. छोटी-सी ट्रिक अपनाने के बाद ये ठग आपका बैंक अकाउंट हैक कर सकते हैं.

मैसेज में कुछ ऐसा होता है....

सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर इस वायरल मैसेज में क्या कहा जा रहा है. इस वायरल खबर के मुताबिक ठगों का गिरोह आपके मोबाइल का सिगनल गायब कर देगा. थोड़ी ही देर में सिगनल वापस आएगा, फिर एक फोन आएगा. फोन करने वाला खुद को उसी कंपनी का नुमाइंदा बताएगा, जिस कंपनी का सिम आप इस्तेमाल करते हैं. फोन करने वाला नेटवर्क की दिक्कत बताते हुए उसे ठीक करने की बात कहेगा. वो नेटवर्क रीसेट करने के लिए एक मैसेज आने की बात कहेगा, जिसका जवाब एक नंबर दबाकर देना है. जैसे ही आप मैसेज का जवाब देते हुए एक नंबर दबाएंगे, आपके फोन का नेटवर्क फिर गायब हो जाएगा. और अगले दिन आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा.

Advertisement

वायरल मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि आपके बैंक खाते से सारे पैसे निकल सकते हैं और पैसे निकालने का कोई मैसेज तक आपके पास नहीं आएगा. ये खबर बहुत अहम थी, क्योंकि 21वीं सदी का हिंदुस्तान मोबाइल जमकर इस्तेमाल करता है, तो देशवासियों के बैंक अकाउंट की सुरक्षा के लिए इस खबर का वायरल टेस्ट जरूरी थी.

हैदराबाद पुलिस ने बताई ये बात

वायरल खबर में दावा किया गया है कि ये मैसेज हैदराबाद पुलिस की साइबर सेल ने भेजा है. साथ ही ताकीद है कि अगर ऐसा कोई फोन आए तो भूलकर भी एक नंबर ना दबाएं या फिर कोई मैसेज ना भेजें. वरना घर बैठे आपका फोन हैक हो जाएगा और बैंक खाता साफ हो जाएगा, आजतक ने सबसे पहले हैदराबाद पुलिस के साइबर सेल से संपर्क किया. हैदराबाद पुलिस के फेसबुक पेज पर भी यही मैसेज मिल गया. 'आजतक' ने हैदराबाद पुलिस के साइबर सेल के एसीपी केसीएस रघुवीर से बातचीत की. उन्होंने माना कि पिछले कुछ ही दिनों में उनके पास इस तरह बैंक खातों के सफाए की कई शिकायतें आ चुकी हैं.

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स से भी संपर्क

हैदराबाद पुलिस ने बताया कि जिन लोगों के अकाउंट से पैसे साफ हुए, उन्हें फोन दिल्ली से आए थे. धोखे से सिम कार्ड स्वैप करने, यानी डुप्लीकेट सिम बना लेने की बातें तो अब तक बहुत आई थीं, लेकिन क्या ये मुमकिन है कि सिर्फ फोन पर मैसेज भेज कर या कुछ बटन दबाने से आपके सिम कार्ड की जानकारी दूसरी जगह पहुंच जाए और आपका डुप्लीकेट सिम कार्ड बना लिया जाए, हमने साइबर सिक्योरिटी के एक्सपर्ट्स से भी बातचीत की.

Advertisement

इस तरह दिया जाता है फर्जीवाड़े को अंजाम

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट भी मानते हैं कि इस तरह से ठगी मुमकिन है. 'आजतक' की पड़ताल में पता चल गया कि आखिर ये गिरोह किस तरह से ऑपरेट करता है, कैसे मोबाइल के सिर्फ एक मैसेज पर किसी का बैंक अकाउंट साफ कर देता है. सबसे पहले ये गिरोह किसी का नाम, पता, जन्मदिन, फोन नंबर और बैंक अकाउंट संबंधित सारी जानकारी जुटा लेते हैं. फिर उस शख्स का बैंक अकाउंट हैक करके वो उसका पासवर्ड रीसेट कर देते हैं.

इसके बाद फर्जी पहचान पत्र के आधार पर ये लोग उसी व्यक्ति के नाम पर दूसरा डुप्लीकेट सिम कार्ड हासिल कर लेते हैं, जिसके लिए वह मोबाइल आपरेटर को यह बताते हैं कि उनका फोन या सिम कार्ड खो गया है. डुप्लीकेट सिम कार्ड हाथ में आ जाने के बाद यह लोग बैंक अकाउंट में लॉग इन करते हैं और डुप्लीकेट सिम के दम पर ओटीपी भी पा जाते हैं.

जिस वक्त ये गिरोह बैंक से मिले ओटीपी के जरिए बैंक खाता साफ कर रहा होता है, उस वक्त उस शख्स का मोबाइल बंद होता है, जिसके अकाउंट से पैसा निकाला जा रहा होगा. उसे पता भी नहीं होता कि कोई उसका बैंक अकाउंट साफ कर रहा है. बैंक भी समय-समय पर ऐसे फ्रॉड को लेकर अपने ग्राहकों को चेताते रहते हैं. आजतक के वायरल टेस्ट में मोबाइल सिम के जरिए बैंक अकाउंट साफ करने की ये खबर सही पाई गई.  

Advertisement

बचाव के तरीके

किसी भी अनजान व्यक्ति के ईमेल को सोच समझकर खोलें, अगर उसमें कोई अटैचमेंट हो तो उसे हरगिज ना खोलें. किसी भी ईमेल के जवाब में अपने बैंक की डिटेल हरगिज़ ना दें भले ही जानकारी मांगने वाला व्यक्ति बैंक के कर्मचारी होने का दावा करे. सोशल मीडिया पर सोच समझकर कर कोई भी जानकारी डालें क्योंकि कोई भी इस जानकारी का गलत फायदा उठा सकता है. लगातार अनजान नंबरों से फोन आने पर हड़बड़ाकर फोन बंद ना करें. बस ये कुछ सावधानियां हैं, जिनसे आप ऐसे फ्रॉड से बच सकते हैं.

Advertisement
Advertisement