scorecardresearch
 

आर्मी ऑफिसर ने गर्लफ्रेंड से खत में की थी ऐसी बातें, 70 साल बाद खुला राज

ग्रैंड रैपिड्स के रिक ट्रोजानोव्स्की ने कहा कि उन्होंने 2017 में एक फार्म नीलामी में टूलबॉक्स खरीदा था, लेकिन कई साल बाद उन्हें उसके एक दराज में छिपा हुआ एक पुराना पत्र मिला. इस लेटर में जो था वह गजब था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दुनिया में किसी पुरानी चीज या जगह को खंगालने पर अक्सर कुछ ऐसा मिल जाता है जो हैरान कर देता है. कई बार ये कोई खजाना होता है तो कभी किसी की पुरानी चीज जिससे भावनाएं जुड़ी हों. हाल में मिशीगन के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब उसने नीलामी में एक पुराना टूल बॉक्स खरीदा. इस टूल बॉक्स में उसे जो मिला वह हैरान करने वाला था .

ग्रैंड रैपिड्स के रिक ट्रोजानोव्स्की ने कहा कि उन्होंने 2017 में एक फार्म नीलामी में टूलबॉक्स खरीदा था, लेकिन कई साल बाद उन्हें उसके एक दराज में छिपा हुआ एक पुराना पत्र मिला.

यह पत्र 70 साल पहले एक आर्मी कॉरपोरल इरविन जी. फ्लेमिंग द्वारा लिखा गया था.  फ्लेमिंग ने सैन फ्रांसिस्को से ये खत ग्रैंड रैपिड्स में मैरी ली क्रिब्स के पास भेजा गया था.

पत्र में फ्लेमिंग को अपने  झगड़े को सुलझाते हुए माफ़ी मांगी थी और सेना से लौटने पर उससे शादी करने की बात कही थी.

साथ ही फ्लेमिंग ने बताया था कि वे मैरी से कितना प्यार करते हैं. ट्रोजानोव्स्की ने डब्ल्यूएक्सएमआई-टीवी को बताया, "यह लगभग एक सच्ची प्रेम कहानी की तरह है. लोग आजकल इस तरह की चीजें नहीं लिखते हैं. ये खत कविता सा है.
 
ट्रोजनोव्स्की अब इस कपल के जीवित रिश्तेदारों को ढूंढने की कोशिश कर रहा है ताकि वह उन्हें ये लेटर दे सके.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'वास्तव में मेरे पास इसका कोई उपयोग नहीं है और अगर हम उन लोगों, उनके बच्चों को ढूंढ सकें तो यह वास्तव में उनके लिए अच्छा होगा.'

मिनियापोलिस के एक जोड़े ने हाल ही में एक रीमॉडलिंग प्रोजेक्ट के दौरान अपने बाथरूम की दीवार के पीछे लव लेटर पाए थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement