scorecardresearch
 

'लंच में बनेगा पनीर iPhone...' Blinkit से मिनटों में पहुंच रहा आईफोन-16, Memes वायरल

iphone 16 लॉन्च हो चुका है. लाइन में लगने की सिरदर्दी के बीच आईफोन फैंस की आंखें तब चमक उठीं जब ब्लिंकिट ने घोषणा की कि वह चुनिंदा मेट्रो सिटीज में 10 मिनट में iPhone 16 डिलीवर करेगा. इसको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स छा गए.

Advertisement
X
iphone 16
iphone 16

लग्जरी मोबाइल फोन आईफोन (iPhone) को लेकर लोगों में किस कदर दीवानगी रहती है, इसकी झलक आप तब देख सकते हैं जब इसकी कोई नई सीरीज का आईफोन लॉन्च होती है. ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार को मुंबई के BKC स्थित Apple स्टोर के बाहर देखने को मिला जहां लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं. इस बीच हैरानी तब और बढ़ गई जब मालूम हुआ कि  Blinkit, Zepto और BigBasket जैसे क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म मिनटों में iPhone16 भी घरों पर पहुंचा रहे हैं.

लाइन में लगने की सिरदर्दी के बीच आईफोन फैंस की आंखें तब चमक उठीं जब ब्लिंकिट ने घोषणा की कि वह ऑथराइज्ड Apple रिसेलर यूनिकॉर्न स्टोर्स के साथ अपनी साझेदारी के तहत चुनिंदा मेट्रो सिटीज में 10 मिनट में iPhone 16 डिलीवर करेगा. ज़ेप्टो भी इस दौड़ में शामिल हो गया, साथ ही बिगबास्केट भी. ये खबर आते ही एक बार फिर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.

 

 

 


हालांकि, क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone की उपलब्धता वर्तमान में iPhone 16 और 16 Plus के बेस वेरिएंट तक ही सीमित है. प्रो मॉडल और हाई स्टोरेज ऑप्शंस अभी भी क्विक डिलीवरी के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इस बीच, अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट सहित ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म अभी भी ईजी पेमेंट, ऑफ़र और ईएमआई ऑप्शंस के मामले में आगे हैं, लेकिन एक या दो दिनों के भीतर आईफ़ोन की डिलीवरी समाप्त हो जाएगी.

Advertisement

128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए भारत में iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये है. दूसरी ओर, iPhone 16 Plus के 128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. दोनों डिवाइस 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प में भी उपलब्ध हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement