scorecardresearch
 

थिएटर में हुई बहस तो महिला से लिया भयंकर बदला, हंसते रहे पीछे बैठे लोग

एक रेडिट पोस्ट के अनुसार थिएटर में प्ले देखने गए शख्स ने आगे वाली महिला से उसके पैर पड़ रहे उसके बाल हटाने को कहा तो वह बौखलाकर लड़ने लगी. मामला ठंडा हुआ तो शख्स ने उससे बुरी तरह से बदला लिया और महिला को पता भी नहीं चल सका.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty Images)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty Images)

लोग अक्सर फिल्म देखने के लिए थिएटर में जाते हैं तो बैठने के तरीकों को लेकर लोगों के बीच विवाद भी हो जाते हैं. लेकिन हाल में एक शख्स के साथ जब ऐसा कुछ हुआ तो उन्हें सामने वाली महिला से गजब का बदला लिया. 

एक महिला ने रेडिट पर इसके बारे में पोस्ट करते हुए लिखा कि  "मैं ग्रेस अपने पति जो और माता-पिता के साथ  एक थिएटर शो देखने गई थी. थिएटर छोटा था तो लम्बे लोगों के लिए बैठने की जगह बहुत तंग थी, लेकिन हम किसी तरह एडजस्ट हो गए. यहां मेरे पति के आगे वाली सीट पर बैठी महिला मैरी ने अपने लंबे बाल पीछे किए तो वह पूरी तरह जो के पैरों पर बिछ गए. 

ग्रेस ने आगे लिखा- पहले हमें लगा कि ये गलती से हुआ होगा. लेकिन ऐसा नहीं था क्योंकि जब जो ने महिला से बाल हटाने को कहा तो उसने साफ मना कर दिया. जो ने फिर अपनी गोद से बाल हटाए तो वह लड़ने लगी. जो ने कुछ नहीं कहा और चुप बैठा रहा. मुझे लगा कि जो ने हार मान ली है लेकिन बैठे बैठे उससे बदला लेने का फैसला कर चुका था.

Advertisement

ग्रेस ने आगे लिखा- मैं भी चुप बैठकर नाटक देखने लगी लेकिन जो इस पूर समय मैरी के बालों में ढेरों गांठें लगाता रहा. ऐसा नहीं है कि इससे छुटकारा पाने के लिए उसे अपने बाल काटने पड़ते लेकिन उसे एक एक गांठ खोलने में समय जरूर लगाना पड़ेगा.
वह नीचे से ऊपर तक उसके बालों की चोटी बना रहा था और उनमें गांठ लगाता जा रहा था. एक मोटी गाँठ, दो गांठों के बीच एक छोटी चोटी, एक मोटी गांठ, एक गाँठ में घुमाई गई एक छोटी चोटी, इस तरह से .  
 
"मैरी ने इस सब पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया था. हमारे पीछे की रो के लोग ये देखकर हंसते रहे. वहीं मेरे पिता ने जो के इस बदले के लिए उसकी पीठ थपथपाई. किसी ने सचमुच एक शब्द भी नहीं कहा. मैरी को पक्का इन गांठों को खोलने में घंटों का समय लगा होगा. वह लोगों को इस सब में खुद को निर्दोष और बेचारा ही बताती होगी.

Reddit यूजर्स को पूरा किस्सा बड़े मजेदार लगा और उन्होंने पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए. एक ने लिखा 'तुम्हारा पति साइलेंट लेकिन खतरनाक है'. एक अन्य ने लिखा- 'मेरे हिसाब से ये बदला एकदम सही था.'
 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement