scorecardresearch
 

पत्नी की इस गंदी आदत से परेशान था पति, सोशल मीडिया पर किया जलील

एक व्यक्ति अपनी पत्नी की एक गंदी आदत से इतना परेशान हुआ कि उसने इसे लेकर उसे सोशल मीडिया पर बेइज्जत करने का फैसला किया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उसने जो बताया उससे लोग हैरान रह गए. पोस्ट पर लोगों ने खूब कमेंट किए. एक ने लिखा- महिला की ये आदत काफी घिनौनी और गुस्सा दिलाने वाली है, तुम इसके साथ कैसे रहते हो?

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

जब हम लाइफ पार्टनर चुनते हैं तो उनके साथ उनकी अच्छी बुरी आदतों को भी हमें स्वीकार करना पड़ता है. पार्टनर के रहन- सहन का ढंग, साफ - सफाई, खाने का तरीका जैसी चीजें लोगों को कई बार इतना इर्रिटेट कर देती हैं कि झगड़े का कारण बन जाती हैं. वहीं कई बार इन्हीं आदतों के चलते रिश्ता भी दांव पर लग जाता है. 

पत्नी की गंदी आदत से परेशान था

एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. वह अपनी पत्नी की नाक में उंगली डालने की गंदी आदत से परेशान था. लेकिन उसने कभी ध्यान नहीं दिया कि वह नाक में उंगली डालने के बाद अपने हाथ कहां साफ करती थी. लेकिन एक दिन जब उसे मालूम हुआ कि वह अपने हाथ की गंदगी कहां साफ कर रही थी तो वह हैरान रह गया. 

सोशल मीडिया पर बेइज्जत किया

इस बात से उसे इतना गुस्सा आया कि उसने पत्नी को सोशल मीडिया पर ही बेइज्जत करने का फैसला किया. उसने रेडिट पर एक पोस्ट में लिखा- मैं अक्सर देखता था कि मेरी पत्नी कार चलाते हुए अपनी नाक में उंगली डाला करती थी लेकिन मैंने नोटिस नहीं किया कि वह अपने हाथ कहां पोंछती थी. लेकिन एक दिन जब मैंने अपनी कार के स्टीयरिंग व्हील को ध्यान से देखा तो मेरा दिमाग घूम गया. उसने पूरे स्टीयरिंग व्हील पर नाक की गंदगी लगाई हुई थी. मैं हैरान रह गया. 

Advertisement

'ये आदत घिनौनी और गुस्सा दिलाने वाली'

कमाल की बात है कि शख्स ने रेडिट पर उस गंदे स्टीयरिंग व्हील की फोटो भी शेयर की. उन्होंने तस्वीर को कैप्शन में लिखा था- आज जब मैं खुद कार ड्राइव कर रहा हूं तो मैंने ये गंदगी देखी. रेडिट के 'माइल्डली इन्फ्यूरीएटिंग' फोरम पर पोस्ट की गई तस्वीर में स्टीयरिंग व्हील बहुत गंदा दिखाई दे रहा था. लोगों ने इसपर कई कमेंट किए. एक ने लिखा- 'ये आदत घिनौनी और गुस्सा दिलाने वाली है. तुम इसके सााथ कैसे रहते हो.' एक ने गुस्से में कहा- "मैं समझ सकता हूं कि ये औरत अपने घर को कैसे रखती होगी... कितनी गंदी है.'' हालांकि, कुछ लोगों ने महिला का पक्ष लेते हुए कहा - ये उसकी मर्जी है उसे अपने हाल पर छोड़ दो.


 

Advertisement
Advertisement