scorecardresearch
 

'इतना सारा होमवर्क?' बच्चे को पढ़ाते हुए परेशान हुआ पिता, पुलिस को किए कई फोन और फिर...

एक अमेरिकी व्यक्ति ने स्कूली होमवर्क के बारे में शिकायत करने के लिए अपने बेटे के स्कूल और पुलिस को इतनी बार फोन किया कि पुलिस को उसे गिरफ्तार ही करना पड़ा. शख्स बेटे को पढ़ाते हुए परेशान हो गया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

दुनिया में एक से एक अजीब लोग हैं जिनकी हरकतें हैरान कर देती है. इसी कड़ी में एक शख्स बच्चे के होमवर्क को लेकर बार - बार पुलिस  को फोन मिलाने को लेकर चर्चा में आ गया.

टुडे डॉट कॉम के अनुसार, ओहियो राज्य के एक अमेरिकी व्यक्ति ने स्कूली होमवर्क के बारे में शिकायत करने के लिए अपने बेटे के स्कूल और पुलिस को इतनी बार फोन किया कि पुलिस को उसे गिरफ्तार ही करना पड़ा.

रिपोर्टों के अनुसार, एडम सिज़ेमोर अपने बेटे के स्कूल क्रेमर एलीमेंट्री से उसको मिलने वाले बहुत अधिक होमवर्क से परेशान हो गया था. उसने सबसे पहले स्कूल के प्रिंसिपल जेसन मर्ज़ से कार्रवाई करने की मांग की. उसने कथित तौर पर धमकियां दीं और स्कूल को तब तक फोन किया जब उन्होंने उसकी कॉल का जवाब देना बंद कर दिया.

निराश होकर, सिज़मोर ने ऑक्सफोर्ड पुलिस विभाग को एक घंटे में लगभग 18 बार फोन किया. जब वह पुलिस प्रमुख तक नहीं पहुंच सका, तो वह और भड़क गया और फोन पर बोला कि उम्मीद करता है कि प्रमुख उससे घर पर मिलेंगे.
 
साइज़मोर ने TODAY.com को एक वायस मेल में बताया कि स्कूल को लेकर उसके अधिकतर आरोप सही नहीं हैं. वहीं सिजमोर ने कहा- 'मैं एक बेटे और बेटी की सिंगल फादर हूं, और मैं बस अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहा हूं, और बस इतना ही मैं कर सकता हूं.'

Advertisement

आखिरकार पुलिस सिज़ेमोर के घर पर पहुंची और उसे टेलीकम्युनिकेशन हैरासमेंट और धमकी देने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उन्होंने अधिकांश आरोपों से इनकार किया लेकिन उत्पीड़न के प्रत्येक आरोप के लिए उन्हें छह महीने तक की जेल और 1,000 डॉलर के जुर्माने का सामना करना पड़ा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement