scorecardresearch
 

प्लेन चुराया उसे 100 मील उड़ाया, चोर ने कॉकपिट में जो छोड़ा, कर देगा आपको भी दंग

विमान के मालिक जेफ कोहन को विमान के इमरजेंसी लोकेशन ट्रांसमीटर से एक नोटिफिकेशन मिलने के बाद शाम लगभग 6 बजे वायु सेना खोज और बचाव दल से एक कॉल आया. जेफ ने वायु सेना को सूचित किया कि वह विमान नहीं उड़ा रहा तब जाकर अधिकारी हरकत में आ गए.

Advertisement
X
Image: Ada County Sheriff's Office
Image: Ada County Sheriff's Office

अमेरिका की पुलिस ने Damian Zukaitis नाम के 40 साल के एक शख्स को एक प्लेन चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बीते सप्ताह उसने 2020 Kitfox fixed-wing single-engine प्लेन को पहले लास वेगास से चुराकर 100 मील तक उड़ाया और फिर कैलिफोर्निया के एक रेगिस्तान में उसकी अजीब ढंग से लैंडिंग करा दी और फरार हो गया. ये एक प्राइवेट जेट था.

विमान के मालिक ने चोर पर कॉकपिट में बीयर के डिब्बे और मारिजुआना छोड़ने का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि इदाहो के ज़ुकाइटिस ने 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे उत्तरी लास वेगास हवाई अड्डे पर खड़े विमान को चुरा लिया था. वह 30 मिनट तक इसे उड़ाता रहा और फिर दक्षिणी कैलिफोर्निया के मोजावे रेगिस्तान में बारस्टो के ठीक बाहर एक मैदान में अचानक उतर गया.

सैन बर्नार्डिनो काउंटी शेरिफ विभाग की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, विमान के मालिक जेफ कोहन को विमान के इमरजेंसी लोकेशन ट्रांसमीटर से एक नोटिफिकेशन मिलने के बाद शाम लगभग 6 बजे वायु सेना खोज और बचाव दल से एक कॉल आया.

जेफ ने वायु सेना को सूचित किया कि वह विमान नहीं उड़ा रहा. वह बाहर अपने हैंगर के पास गया तो उसे पता चला कि विमान गायब है. शेरिफ विभाग ने कहा कि उनके बारस्टो स्टेशन को शाम करीब 6.48 बजे एफएए से एक फोन आया जिसमें बताया गया कि विमान डैगेट हवाई अड्डे के पास उतरा है. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ज़ुकाइटिस विमान को वापस हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़क पर छोड़कर पैदल चला जा रहा था.

Advertisement

अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया गया.  पुलिस का कहना है कि वे अभी भी ज़ुकाइटिस के मकसद की जांच कर रहे हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि वह कहाँ जा रहा था. जेफ ने फॉक्स5 को बताया कि उनके विमान की कीमत 80,000 डॉलर है. उसने बताया कि उसे फर्श पर स्मोक्ड मारिजुआना के ज्वाइंट के हिस्से के साथ-साथ बीयर के डिब्बे और बोतलें भी मिलीं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement