सबसे छिप छिपाकर मिलने वाले प्रेमी-प्रेमिकाओं के वाकिए आपने कई बार सुने होंगे. ऐसा कई फिल्मों में भी देखने को मिलता है. साथ ही असल जीवन में भी ऐसे किस्से देखने सुनने को मिल जाते हैं. इसी तरह का एक मामला राजस्थान से भी सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. ये वीडियो बेहद हैरान कर देने वाला है. यहां एक शख्स अपनी प्रेमिका से मिलने आधी रात को पहुंचा था. तभी उसे उसके घर वालों ने पकड़ लिया.
शख्स कूलर के अंदर छिपा था. वायरल वीडियो कितना पुराना है और राजस्थान के कौन से शहर का है, ये अभी पता नहीं चल पाया है. ऐसा बताया जा रहा है कि जब प्रेमी रात को अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, तब घर वालों को उसकी आहट महसूस हुई. घर वालों को लगा कि कोई चोर आ गया है. जिसके बाद वो घर की तलाशी लेने लगे. शख्स के घर में घुसने के बाद गली के कुत्ते भौंकने लगे थे, जिसके कारण सब लोग जाग गए. इसके बाद जब वो तलाशी लेने गए तो उन्हें शक हुआ कि लड़की कुछ छिपा रही है. उन्हें संदेह हुआ कि वो कूलर के भीतर कुछ छिपा रही है. जब देखा गया तो उसमें प्रेमी छिपकर बैठा हुआ था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो से पता चला कि प्रेमी शख्स को प्रेमिका के घर वाले जानते थे. वहीं इस वायरल वीडियो में एक महिला राजस्थानी भाषा में ये बोलते हुए सुनी जा सकती है कि इस शख्स यानी की प्रेमी की पत्नी उसे ढूंढ रही है. इससे मालूम होता है कि वो शादीशुदा है. वहीं परिवार की महिला इन दोनों को खरीखोटी सुनाने लगती है.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'पकड़ा गया.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'टेक्निक ही गलत है इतकी ठंड में कूलर में कौन छिपता है.'