scorecardresearch
 

'आखिरी चेतावनी है, मेरे कर्मचारियों...', लिंक्डइन पर कंपनी की CEO को आया ऐसा मैसेज

लिंक्डइन पर हाल में तो एक कंपनी की सीईओ को दूसरी कंपनी के सीईओ की ओर से जो मैसेज आया वह थोड़ा अजीब था. इसमें सीधे- सीधे धमकी दी गई थी कि मेरे कर्मचारियों को अपनी कंपनी में मत ले जाओ.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

शहरों की कॉर्पोरेट जॉब्स और लाइफ के कई किस्से सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. इसी तरह लिंक्डइन पर कई कंपनियों से जुड़ी खबरें भी देखने को मिल जाती हैं तो वहीं लोग पोस्ट और पर्सनल मैसेज की मदद से जॉब के लिए कर्मचारियों की हाइरिंग भी करते हैं.

लेकिन, हाल में तो एक कंपनी की सीईओ को दूसरी कंपनी के सीईओ की ओर से जो मैसेज आया वह थोड़ा अजीब था. दोनों में से एक ने दूसरी राइवल कंपनी के सीईओ की ओर से लिंक्डइन पर आए मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस मैसेज में खुली धमकी थी- तुम्हारे लिए पहली और आखिरी चेतावनी- मेरे कर्मचारियों को अपनी कंपनी में खींचने की कोशिश बंद करों वरना तुम्हारी कंपनी में एक कर्मचारी नहीं बचेगा. मैसेज पर व्यंगात्मक लहजे में हस्ताक्षर किया गया था- बहुत प्यार के साथ.

स्क्रीनशॉट शेयर करने वाली कंपनी की संस्थापक ने दोनों कंपनियों के नाम न छुपाते हुए लिखा- ऐसी धमकी देने वाला नाम छुपाए जाने की कर्ट्सी डिजर्व नहीं करता है. उनके इस पोस्ट पर दो मिलीयन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस पोस्ट पर अनप्रोफेश्नल रवैये को लेकर डिबेट छिड़ गई है.

Advertisement


 
लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- आप एक दूसरे को जानते हों और कहें कि मेरे कर्मचारियों को क्यों ले जा रहे हो. तो समझ आता है लेकिन ये मैसेज तो काफी गुस्से में लिखा गया है. इसपर पोस्ट करने वाली कहा कि मैं तो इनकी कंपनी को भी नहीं जानती.

वहीं एक यूजर ने मैसेज करने वाले सीईओ से कहा- लोग बुरी नौकरी नहीं,बुरी लीडरशिप को छोड़ते हैं. आपके मैसेज से समझ आ रहा है कि आपके कर्मचारी कंपनी छोड़कर क्यों जा रहे हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement