scorecardresearch
 

'लहसुन गलती से खा लिया तो जा सकती है जान...' वैम्पायर डिजीज से जूझ रही महिला की अनोखी कहानी

32 साल की फीनिक्स नाइटिंगेल अमेरिका के मिनेसोटा में रहती हैं. उन्हें एक दुर्लभ बीमारी 'एक्यूट इंटरमिटेंट पोरफिरिया' है, जिसे 'वैम्पायर डिजीज' भी कहा जाता है. अपनी जिंदगी के बारे में बताते हुए वह कहती हैं- मैं हर दिन इस बीमारी से जुड़ी तकलीफ सहती हूं. लोग इसे वैम्पायर के साथ भी जोड़ते हैं.

Advertisement
X
'लहसून देखकर मुझे क्या हो जाता है' (सांकेतिक तस्वीर-AI)
'लहसून देखकर मुझे क्या हो जाता है' (सांकेतिक तस्वीर-AI)

कल्पना कीजिए, ऐसी एक बीमारी के बारे में जिसमें लोग लहसून से दूरी बना लेते हैं. लहसून का नाम सुनते ही उनमें सिहरन पैदा हो जाती है. ऐसी ही एक बीमारी है 'वैम्पायर डिजीज,' जिसके लक्षण अजीबोगरीब होते हैं. इसको 'वैम्पायर डिजीज' इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि इससे जूझने वाले शख्स के लक्षण वैम्पायरों की कहानी को याद दिलाते हैं.

डेली स्टार में ऐसी ही बीमारी से संघर्ष करती महिला की आपबीती बताई गई है, जो जितनी दर्दनाक है, उतनी ही डराने वाली भी है.

32 साल की फीनिक्स नाइटिंगेल अमेरिका के मिनेसोटा में रहती हैं. उन्हें एक दुर्लभ बीमारी 'एक्यूट इंटरमिटेंट पोरफिरिया' है, जिसे 'वैम्पायर डिजीज' भी कहा जाता है. अपनी जिंदगी के बारे में बताते हुए वह कहती हैं- मैं हर दिन इस बीमारी से जुड़ी तकलीफ सहती हूं. लोग इसे वैम्पायर के साथ भी जोड़ते हैं. इसके पीछे एक ऐसी कहानी है, जहां वैम्पायर लहसून को देखते ही तड़पने लगता है. मेरा हाल भी उस कहानी के वैम्पायर जैसा ही है. लहसून मेरे लिए जहर है. अगर गलती से मैंने खा लिया, तो मेरी जान भी जा सकती है. 

इसके अटैक का दर्द लेबर पेन से भी ज्यादा होता है

Advertisement

फीनिक्स का कहना है कि वह 480 से ज्यादा बार इस खतरनाक अटैक से गुजर चुकी हैं. सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि ये अटैक कभी भी और कहीं भी हो सकते हैं. वह बताती हैं- ये अटैक इतना दर्दनाक होता है कि इसे सह पाना मुश्किल है. एक बार तो ये अटैक 40 घंटे तक चला, जिसमें लगातार उल्टियां और बेहोशी होती रही. मैंने दो बच्चों को जन्म दिया है. मैंने लेबर पेन भी सहा है, लेकिन अटैक के दौरान जो दर्द मुझे होता है, वह उससे कहीं ज्यादा है.

रेस्टोरेंट में डिनर बन गया है चुनौती

फीनिक्स के लिए बाहर खाना एक मुश्किल भरा अनुभव है, क्योंकि लहसून हर दूसरे डिश में आमतौर पर मौजूद होता है. जब मैं बाहर डिनर के लिए जाती हूं, तो मुझे मेन्यू देखकर रोना आता है. मैं नहीं जानती कि क्या खा सकती हूं. रेड ग्रेप्स, सोया, शराब और कॉफी भी उनके लिए पूरी तरह से वर्जित हैं, क्योंकि इनमें भी सल्फर हो सकता है, जो उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है.

उन्होंने बताया कि उनका सही डायग्नोसिस होने में 31 साल लग गए. अब वह चाहती हैं कि ऐसे मिस्ट्री केस वाले मरीजों के लिए मेडिकल सिस्टम में बदलाव हो ताकि जो लोग इससे पीड़ित हैं, उन्हें सही इलाज मिल सके. समाज उन्हें वैंपायर, या पागल ना कहे.

Advertisement

क्या है 'वैम्पायर डिजीज'

'वैम्पायर डिजीज,' जिसे 'एक्यूट इंटरमिटेंट पोरफिरिया' भी कहा जाता है. ये एक दुर्लभ मेटाबोलिक डिसऑर्डर है. इसमें शरीर में सल्फर की मात्रा बढ़ने से तेज दर्द, उल्टियां, माइग्रेन और अन्य गंभीर लक्षण हो सकते हैं. लहसून जैसी चीजें खाने पर जानलेवा अटैक का खतरा रहता है. इसकी वजह है लहसून में उच्च मात्रा के सल्फर का पाया जाना, जो इस बीमारी के मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement