इजरायल के दावे ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरुल्लाह की मौत की खबर से लेबनान में मातम का माहौल है. राजधानी बेरूत में गहरा सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग इस खबर को लेकर हैरान हैं.
इसका असर लेबनान के एक न्यूज चैनल में भी देखने को मिला. जब एक न्यूज चैनल की एंकर लाइव प्रसारण के दौरान हसन नसरुल्लाह की मौत की खबर पढ़ते हुए अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख पाईं और कैमरे के सामने रो पड़ीं.
यह इमोशनल पल कैमरे में कैद हो गया, और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस घटना पर अपनी रिएक्शन दे रहे हैं, कुछ इसे हिज्बुल्लाह के समर्थकों की हार मान रहे हैं तो कुछ इसे एक बड़ी साजिश बता रहे हैं.सोशल मीडिया पर यह क्लिप छाई हुई है.
देखें वीडियो
इजरायल ने कैसे साजिश रची नसरल्लाह के खात्मे की
नसरल्लाह की मौत का असर ईरान में भी देखने को मिला. इस खबर के ठीक बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने घर पर देश की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई. इजरायल का हिज्बुल्लाह चीफ के खिलाफ किया गया ऑपरेशन बेहद अहम था. जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने UN में भाषण देने के तुरंत बाद ही अपने होटल रूम से इस हमले की अनुमति दी थी.
टाइम्स ऑफ इज़रायल के अनुसार, IDF ने बताया कि उन्होंने 27 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज़्बुल्लाह के हेडक्वार्टर पर बंकर बस्टर बम से हवाई हमला किया था इस हमले के दौरान हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह भी वहां मौजूद था.
लेबनान में हसन नसरल्लाह का असर
हसन नसरल्लाह, हिज़बुल्लाह के प्रमुख, का लेबनान में इसका असर गहरा है. नसरल्लाह न सिर्फ एक राजनीतिक नेता था. नसरल्लाह का प्रभाव लेबनान से परे है.हिज्बुल्लाह का नेटवर्क मध्य पूर्व के अन्य शिया समूहों और देशों, जैसे कि सीरिया और इराक, में भी फैला हुआ है. सीरिया के गृह युद्ध में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.