दुनियाभर की अदालत में कई बार ऐसे फैसले ले लिए जाते हैं जो ऐतिहासिक हो जाते हैं. हाल में न्यूयॉर्क की कोर्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ. बंदूक के बल पर लूट, घर में घुस्पैठ और चोरी के दोषी पाए गए ओहियो के 35 साल के एंथोनी सैंटियागो को जब सजा सुनाई गई तो उससे बाद कोर्ट ने कुछ अजीब किया. Melina McGuinnigle नाम की जज ने सैंटियागो को सजा सुनाते ही उनकी शादी करा दी.
कई मामलों में गिरफ्तार सैंटियागो पर जून 2022 में उत्तरी सिरैक्यूज़ के एक घर में सेंध लगाने के लिए फर्स्ट डिग्री में चोरी का आरोप लगाया गया था. रिपोर्टों के अनुसार, जांचकर्ताओं का दावा है कि मई 2022 में, सैंटियागो ने एक कार भी चुराई थी.कहा जाता है कि सैंटियागो ने क्लीवलैंड के ही अपने दोस्तों मलिक शबाज़ (17) और एंड्रेस अर्ज़ोला-टोरेहू (31) के साथ मिलकर एक घर में चोरी करने की साजिश रची थी और वहीं से उन्होंने वह कार चुराई थी.
इसके अलावा 2022 में ही कथित तौर पर इस लुटेरा गिरोह ने 27 जून को एक घर में डकैती की थी और एक महिला पर जानलेवा हमला किया था.बताया जाता है कि परिसर में चार बच्चे भी थे, जिन्हें गैंग ने धमकाया था.
सैंटियागो को ओहियो में बाकी दो के साथ दोषी ठहराया गया था. लेकिन सैंटियागो के किसी भी अपराध से उसकी होने वाली पत्नी को फर्क नहीं था और वह सजा के वक्त तक भी उससे शादी करना चाहती थी. जज ने दोनों की इच्छा पूरी कर दी और सजा सुनाने के ठीक बाद दोनों की शादी करा दी. अब सैंटियागो जेल में 10 साल सजा काटकर पत्नी के पास वापस लौटेगा.
बता दें कि ऐसे मामले पहले भी आए हैं. 20 साल की सजा काट रहे 31 साल के दोषी बलात्कारी लियोनेल वास्केज़ ने दिसंबर 2022 में वर्जीनिया जेल के अंदर 31 वर्षीय दुल्हन जेम्मा मॉर्गन के साथ शादी की थी.