लंदन में रहने वाली भारतीय महिला ने ऑफिस से काम करने को लेकर एक पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने साफ कह दिया कि वह हफ्ते में 5 तो छोड़ो, 4 दिन भी ऑफिस नहीं जाएंगी. उनका कहना है कि लंदन की महंगी लाइफस्टाइल में पहले ही गुजारा मुश्किल हो रहा है, ऐसे में सफर पर अपनी आधी सैलरी बर्बाद नहीं कर सकतीं.
एक मल्टीनेशनल कंपनी में ग्लोबल इंफ्लुएंसर स्ट्रैटेजी मैनेजर के तौर पर काम करने वाली महिला ने लिंक्डइन पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बताया कि एक अच्छी नौकरी के बावजूद हर महीने बिल भरने के लिए जूझना पड़ता है और घर खरीदना तो एक सपना ही बनकर रह गया है.
वीडियो कॉल्स पर ही बैठना है तो ऑफिस से काम क्यों
महिला का कहना है कि जब ऑफिस में जाकर भी वीडियो कॉल्स पर ही बैठना है तो घर से काम क्यों न किया जाए? उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि पहले के कर्मचारियों को फ्री लंच, बोनस और ट्रैवलिंग जैसे फायदे मिलते थे, जबकि आज की पीढ़ी को ठंडी पिज्जा स्लाइस और वर्क-बीयर तक सीमित कर दिया गया है.
उनका ये बयान सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और अब तक 6,000 से ज्यादा लोग इस पर रिएक्ट कर चुके हैं. कई लोग उनकी बातों से सहमति जता रहे हैं, तो कुछ इसे ऑफिस कल्चर में बदलाव की जरूरत बता रहे हैं. हालांकि, अब लिंक्डइन से ये पोस्ट हटा लिया गया है.