चिड़ियाघर या फिर किसी नेशनल पार्क में इंसानों का जानवर बनना कोई नयी बात नहीं है. कई मौकों पर चिड़ियाघर जैसी जगहों पर हम पत्थर मारने से लेकर चीखने चिल्लाने तक, इंसानों को ऐसा बहुत कुछ करते देखते हैं. जिसके बाद भेद करना मुश्किल हो जाता है कि, जो पिंजड़े में बंद है और जो पिंजड़े के बाहर है, उन दोनों में पशु किसका पर्यायवाची है. लेकिन क्या हर बार जानवर इंसानों की इन हरकतों को नजरअंदाज कर देते हैं?
जवाब हमें पाकिस्तान में हुई एक चौंका देने वाली घटना से मिला है. पाकिस्तान में बहावलपुर के शेरबाग चिड़ियाघर में लोग उस वक़्त हैरान रह गए, जब चिड़ियाघर के कर्मचारियों को बाघ के पिंजरे के अंदर एक व्यक्ति का आधा खाया हुआ शव मिला. माना जा रहा है कि, ये शख्स टाइगर के पिंजड़े के अंदर कूदा था.
वन्यजीव विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, उस्मान बुखारी ने एएफपी से बात करते हुए कहा कि, 'अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी नहीं की गई है, हालांकि बाड़े से मिले सबूत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि जब उस पर बाघों ने हमला किया था तब वह जीवित था.
घटना के बाद पंजाब के पूर्वी प्रांत में स्थित इस चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है. साथ ही यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि आदमी जानवर की मांद में कैसे पहुंचा. बुखारी के अनुसार, 'बाघ उस आदमी पर हमला करने के लिए अपनी मांद से बाहर नहीं गए, वल्कि वह व्यक्ति खुद उनके बाड़े में कूदा था.
उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि अगर कहीं सुरक्षा में चूक हुई है, तो हम इसका भी समाधान करेंगे. साथ ही ये भी बताया गया कि अगर जरूरत पड़ी, तो हम निजी सुरक्षा गार्डों को भी चिड़ियाघर में नियुक्त करेंगे. बताते चलें कि शव कुछ इस हालत में था कि उसकी पहचान नहीं हो पाई है. और न ही परिवार का कोई सदस्य शव पर दावा करने के लिए सामने आया है.
मामले में दिलचस्प ये है कि टाइगर के बाड़े में कूदने वाले इस व्यक्ति को चिड़ियाघर प्रशासन ने 'पागल' करार दे दिया है. चिड़ियाघर के एक अन्य अधिकारी ज़हीर अनवर ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि कोई भी समझदार व्यक्ति टाइगर की मांद में नहीं कूदेगा. स्थानीय मीडिया आउटलेट्स से बात करते समय उन्होंने बताया कि, मांद के पीछे सीढ़ियां हैं, हो सकता है उसने वहीं से छलांग लगाई हो.
फ़िलहाल मामले की जांच चल रही है. आगे की तफ्तीश के बाद ही पता चलेगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके कारण व्यक्ति शेर के बाड़े में कूदा और अपनी जान से गया.