scorecardresearch
 

LIVE TV पर कुत्ता लेकर बैठी थी एंकर, Puppy ने कर दी ऐसी हरकत, हो गई शर्मसार

बोलिविया में एक लाइव न्यूज कार्यक्रम के दौरान जो हुआ वह हैरान करने वाला था. ये पालतू जानवरों को एडाप्ट करने से जुड़ा एक न्यूज सेग्मेंट था जिसमें एंकर एक कुत्ते को लेकर बैठी थी. इसके बाद जो हुआ वह वायरल हो गया.

Advertisement
X
फोटो- twitter@tuner_on_x
फोटो- twitter@tuner_on_x

बोलिविया में पालतू जानवरों को एडाप्ट करने से जुड़े एक न्यूज सेग्मेंट में जो हुआ वह थोड़ा असहज करने वाला  था. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना चैनल आरटीपी पर एक प्रसारण के दौरान घटी, जिससे न्यूज टीम और दर्शक दोनों पूरी तरह हैरान रह गए.

ऑनलाइन वायरल हुए वीडियो में एंकर अपनी डेस्क पर बैठे प्यारे पपी को दुलारती दिख रही है. कार्यक्रम में वह लोगों को कुत्तों को एडाप्ट करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इतने में पपी डेस्क पर ही पॉटी कर देता है. ऐसे में लाइव टीवी पर घबराई हुई एंकर पल भर के लिए दूसरी ओर देखने लगती है, इतने में उसकी को-एंकर तुरंत उसे पेपर टावल देती है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक ने मजे लेते हुए लिखा- कुत्ते ने ऐसा करके अपनी टेरीटरी मार्क की है. एक ने लिखा- लगता है उसने शायद शो से पहले कुछ ज्यादा ही खा लिया होगा.

हाल में एक ही दिन पहले ऐसा एक और मामला सामने आया है. संयुक्त राज्य अमेरिका के सिएटल जाने वाली एक फ्लाइट की गैलरी में एक कुत्ते के पॉटी कर देने के चलते फ्लाइट को डलास की ओर डाइवर्ट कर दिया गया. यह घटना शुक्रवार को ह्यूस्टन से उड़ान भरने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में हुई.

Advertisement

एक Reddit यूजर gig_wizard ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्लाइट में इस गंदगी की एक तस्वीर भी शेयर की थी. उसने लिखा, 'फर्स्ट क्लास में कुत्ते के साथ गलियारे में गड़बड़ हो गई. विमान को डीएफडब्ल्यू की ओर डाइवर्ट करना पड़ा. ग्राउंड क्रू ने कागज़ के तौलिये से कालीनों को साफ करने में 2 घंटे से अधिक समय बिताया.' 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement