scorecardresearch
 

पत्नी के प्रेग्नेंट होते ही पति की मौत, फिर मिला नया प्यार, Love Story हुई वायरल

महिला जब प्रेग्नेंट थी तभी पति की मौत हो गई, फिर पिता भी गुजर गए. महिला ने अपने जीवन में कई दुखों को झेला, इसके बावजूद वह लगातार आगे बढ़ती रही. फिर उन्हें एक लड़के से प्यार हो गया. दोबारा प्यार पाने की कहानी उन्होंने दुनिया के साथ शेयर की है.

Advertisement
X
आंद्रे रीड और क्रिस्टिएना नीजर (Credit: Christiana Neazer )
आंद्रे रीड और क्रिस्टिएना नीजर (Credit: Christiana Neazer )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला अमेरिका की रहने वाली है
  • जुलाई 2020 में हो गई थी पति की मौत

एक महिला का टिकटॉक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने जिंदगी में दुख महसूस करने, उससे उबरने और आगे बढ़कर फिर से प्यार पाने की कहानी शेयर की है.

31 साल की क्रिस्टिएना नीजर कैलिफोर्निया (अमेरिका) में रहती हैं. वह लंबे वक्त से प्रेग्नेंट होना चाह रही थीं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी. आखिरकार वह 2020 में प्रेग्नेंट हुईं. लेकिन फिर एक हफ्ते बाद ही उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. कोरोना से बीमार होने के बाद उनके पति माइकल नीजर की मृत्यु हो गई.

कुछ वक्त बाद, क्रिस्टिएना नीजर के पिता की भी कोरोना के कारण मौत हो गई. इन दुखों से गुजरते हुए उन्होंने अपने बच्चे को 2021 में जन्म दिया. 

इससे पहले, उन्होंने करीब पांच साल तक इनफर्टिलिटी का सामना किया. क्रिस्टिएना 24 साल की उम्र में Polycystic ovary syndrome से ग्रस्‍त पाई गई थीं.

क्रिस्टिएना नीजर

जून 2020 में वह फर्टिलिटी डॉक्टर के पास गईं, उन्‍होंने उन्‍हें प्रेग्‍नेंट होने के लिए कुछ दवाएं लिखीं. इसी दौरान उनके पति माइकल कोरोना पॉजिटिव हो गए. क्रिस्टिएना नीजर भी वायरस की चपेट में आ गई, जब तक क्रिस्टिएना ठीक हो पातीं तब तक उनके पति हॉस्पिटल में भर्ती हो गए. इसके बाद क्रिस्टिएना हर दिन अपने पति के बारे में चिंता करती थीं.

Advertisement

इसी दौरान उन्‍होंने प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट किया, क्रिस्टिएना इस बात की उम्‍मीद कर रही थी कि रिजल्ट निगेटिव आएगा. लेकिन वह प्रेग्नेंट निकलीं. उन्‍होंने इस बात की जानकारी माइकल को मैसेज भेजकर दी क्‍योंकि तब भी माइकल ICU में भर्ती थे.

एकबारगी को माइकल को लगा कि यह प्रैंक है. लेकिन इसके बाद दोनों ने कोरोना के कारण दूर रहकर ही इस पल को सेलिब्रेट किया. उधर, माइकल की तबीयत बिगड़ती जा रही थी और जुलाई 2020 में उनकी मौत हो गई. क्रिस्टिएना ने कहा कि इसके बाद वह बच्‍चे को लेकर बिल्‍कुल भी उत्‍साह में नहीं थी. 

आंद्रे रीड

फिर जीवन में आए आंद्रे

क्रिस्टिएना नीजर ने प्रेग्‍नेंसी के दौरान ही नर्सिंग स्‍कूल से अपनी पढ़ाई खत्‍म की. वह इस बात की उम्‍मीद कर रही थीं कि उन्‍हें अब किसी और से प्‍यार होगा. लेकिन तभी वो आंद्रे रीड से मिलीं. दोनों में दोस्‍ती हो गई.

मार्च 2021 में क्रिस्टिएना नीजर के बच्‍चे शिलोह का जन्‍म हुआ. इसके बाद से आंद्रे रीड,  क्रिस्टिएना और उनके बच्‍चे का ध्‍यान रखने लगे. कुछ वक्त बाद क्रिस्टिएना नीजर, आंद्रे रीड से प्यार करने लगीं.

पिछले साल अगस्‍त में दोनों ने अपने रिश्‍ते को सार्वजनिक कर दिया और तब से ही दोनों साथ हैं. वैसे क्रिस्टिएना नीजर का पालन पोषण भी उनके सौतेले पिता ने किया था. 

Advertisement
क्रिस्टिएना नीजर का बच्‍चा

क्रिस्टिएना नीजर की दोस्‍त टियाना ने वीडियो रिकॉर्ड करने में मदद की. क्रिस्टिएना ने बताया- टियाना हमेशा से चाहती थीं कि ये कहानी दुनिया के सामने आनी चाहिए और दूसरे लोगों के पास पहुंचनी चाहिए. 

 

Advertisement
Advertisement