scorecardresearch
 

19 साल की लड़की संग हुई छेड़छाड़! किसी ने नहीं किया यकीन, फिर CCTV शेयर कर साबित किया

लड़की ने कहा कि वो एक दुकान से सामान खरीदने गई थी, तभी एक शख्स ने उसे पीछे से छुआ. घटना के बाद वो चिल्लाने लगी लेकिन किसी ने उस पर भरोसा नहीं किया. उसे कहा गया कि 'ड्रामा कर रही' हो.

Advertisement
X
लड़की ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ का वीडियो शेयर किया (तस्वीर- Instagram/twooshhika)
लड़की ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ का वीडियो शेयर किया (तस्वीर- Instagram/twooshhika)

एक 19 साल की लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई है. उसने कहा कि ये शर्म की बात है कि आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. लड़की ने यूट्यूब पर पूरा वीडियो पोस्ट किया है. उसने कहा कि वो एक दुकान से सामान खरीदने गई थी, तभी एक शख्स ने उसे पीछे से छुआ. घटना के बाद वो चिल्लाने लगी लेकिन किसी ने उस पर भरोसा नहीं किया. उसे कहा गया कि 'ड्रामा कर रही' हो. 

मगर बाद में उसने वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक करवाने का फैसला लिया. वो पुलिस स्टेशन भी गई. उसने पुलिस को वीडियो दिखाया. उसे कहा गया कि आरोपी शख्स को थप्पड़ मार दो. लेकिन उसने कहा कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. लड़की का कहना है कि पुलिस ने उसका मामला गंभीरता से नहीं लिया. 

लड़की ने अपने पोस्ट में लिखा, '17 अप्रैल को मुझे फिजिकली हरैस्ड किया गया और आसपास इकट्ठा हुए लोगों ने मेरी बात पर तब तक विश्वास नहीं किया, जब तक उन्हें कैमरे की फुटेज नहीं दिखाई गई. ये शर्मनाक है कि किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की और मैं ही अपनी आवाज उठा रही थी. जब कैमरे की फुटेज सामने आई तो अपराधी धीरे से वहां से जाने लगा और मैं चिल्लाकर लोगों से उसे रोकने के लिए कहती रही लेकिन एक भी व्यक्ति ने उसे नहीं रोका. मुझे ये जानकर आश्चर्य हुआ कि उस आदमी की एक पत्नी और एक बेटी है! बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसे मुझे सार्वजनिक रूप से साझा करने की भी अनुमति नहीं है.'

Advertisement

उसने आगे लिखा, 'मैं बेहद निराश हूं. कमजोर महसूस कर रही हूं और मुझे अफसोस है कि जब मैं मदद मांग रही थी तब कुछ चीजें हुईं. इन सबके बारे में बात करना भी बहुत असहज है.' सोशल मीडिया यूजर्स इस लड़की को सपोर्ट करते हुए कमेंट कर रहे थे. 

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement