scorecardresearch
 

स्कूल में ही फातिमा को दिल दे बैठीं अदीला, लेस्बियन कपल का फोटोशूट वायरल

एक भारतीय लेस्बियन कपल की कहानी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. फातिमा नूरा को अदीला नासरीन से सऊदी अरब में पढ़ाई के दौरान प्यार हो गया था. कपल साथ रहना चाहता था लेकिन परिवारवालों पूरी तरह से इसके खिलाफ थे. आखिर में फातिमा के साथ रहने के लिए आदीला को कोर्ट तक का चक्कर काटना पड़ा.

Advertisement
X
फातिमा नूरा और अदीला नासरीन के इंस्टाग्राम पर 30-30 हजार फॉलोअर्स (Credit- Fathima Noora/Instagram)
फातिमा नूरा और अदीला नासरीन के इंस्टाग्राम पर 30-30 हजार फॉलोअर्स (Credit- Fathima Noora/Instagram)

सोशल मीडिया पर एक लेस्बियन कपल फातिमा नूरा और अदीला नासरीन की फोटोज वायरल हो रही है. उन्होंने हाल ही में एक वेडिंग फोटोशूट करवाया था. इसमें कपल लहंगे में नजर आता है. फोटो में वह दोनों एक-दूसरे को फूल माला पहनाते भी दिखती हैं.

फातिमा और अदीला की कहानी संघर्षों भरी रही है. उन दोनों को अपना प्यार पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. यहां तक कि उन्हें कोर्ट तक का चक्कर काटना पड़ा.

कपल मूलरूप से केरल का रहनेवाला है. आदिला, 12वीं क्लास में पढ़ाई के दौरान ही फातिमा की दीवानी हो गई थीं. वे दोनों तब सऊदी अरब में पढ़ रही थीं.

fathima noora and adhila nasrin lesbian couple lovs story

इसके बाद वे दोनों वापस इंडिया आ गईं. यहां दोनों ने डिग्री की पढ़ाई पूरी की. कोविड के दौरान फातिमा के पैरेंट्स उसे वापस सऊदी ले गए. और वहीं पर फातिमा को उनकी प्रेम कहानी के बारे में पता चल गया. दोनों के परिवारवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. इसके बाद उन दोनों को मेंटली और फिजिकली बहुत टॉर्चर किया गया. यहां तक परिवार वालों ने उनके लिए दुल्हा ढूंढना भी शुरू कर दिया था.

Advertisement

लेकिन इतनी सितम का भी उनके प्यार पर बिल्कुल असर नहीं पड़ा. कपल ने फैसला किया कि पढ़ाई खत्म करने के बाद वे दोनों साथ रहेंगे. दोनों को चेन्नई में जॉब भी मिल गई. लेकिन परिवार वाले इस रिलेशनशिप को मंजूरी देने को तैयार नहीं थे.

fathima noora and adhila nasrin lesbian couple lovs story

आखिरकार, 19 मई को फातिमा और अदीला अपने-अपने घर से फरार हो गईं और LGBTQIA+ वेलफेयर सेंटर में जाकर आसरा ले लिया. यहां उनके परिवार वाले भी पहुंच गए. और बहुत हंगामे के बाद दोनों लड़कियों को वहां से ले गए.

इसके बाद अदीला अपने हक के लिए केरल हाई कोर्ट पहुंच गईं. कोर्ट ने 31 मई 2022 को कपल को साथ रहने की इजाजत दे दी. इसके बाद से दोनों साथ ही रह रहे हैं. वे दोनों चेन्नई में रहते हैं. और एक आईटी कंपनी में काम करते हैं. कपल ने हाल ही में एक फोटोशूट भी करवाया था. जो काफी वायरल हुई थी. पोस्ट पर लोग कपल को शादी की बधाई भी देते दिखे थे.

लेकिन एक इंटरव्यू में कपल ने बताया कि अभी तक उन दोनों ने शादी नहीं की. हालांकि, समय आने पर वे दोनों शादी भी करेंगे. बता दें सोशल मीडिया पर भी यह कपल बहुत पॉपुलर हैं. दोनों को इंस्टाग्राम पर करीब 30-30 हजार लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement
Advertisement