scorecardresearch
 

'तुम सुअर का भेजा खाया करो...', होमवर्क न करने से भड़के टीचर ने छात्रों को दी अजीब सलाह

ची का ये मामला 9 अक्टूबर को सामने आया जब स्कूल टीचर साइनमेंट न करने के लिए छात्रों पर भड़क गया. वह उनके फोन पर मैसेज करने लगा. उसने लिखा- अब मुझे मालूम हुआ कि तुम तेज क्यों नहीं हो. अपनी दिमाग तेज करने के लिए तुम्हें सुअर का भेजा खाना चाहिए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)

चीन के एक वोकेशनल स्कूल में एक टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है क्योंकि छात्रों के साथ उसका स्वभाव बदतर और यकीन से परे था. सुन नाम का ये टीचक दक्षिणपूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में स्किल्ड लेबर के लिए टर्शियरी एजुकेशन इंस्टीट्यूट, अनहुई सीनियर इंडस्ट्री टेक्निकल स्कूल में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए क्लास काउंसलर था.

छात्रों ने नहीं किया था असाइनमेंट

द पेपर के अनुसार, मामला 9 अक्टूबर को सामने आया जब वह असाइनमेंट न करने के लिए छात्रों पर भड़क गया. शिक्षक ने छात्रों से एक फोटो तैयार करने और उसे एक कागज पर चिपकाने के लिए कहा था लेकिन डेडलाइन पर भी कई बच्चों ने ऐसा नहीं किया.

'तुम्हें सुअर का भेजा खाना चाहिए'

इससे सुन भड़क गया और उसने छात्रों के मोबाइल पर मेसेज करके उन्हें डांटना शुरू कर दिया. कथित रूप से उसने लिखा "क्या आपके दिमाग में मोबाइल फोन के अलावा कुछ है. आप कुछ भी नहीं कर सकते. इतना छोटा-सा काम मैंने बार-बार कहा और तुम लोगों ने नहीं किया. अब मुझे मालूम हुआ कि तुम तेज क्यों नहीं हो. अपनी दिमाग तेज करने के लिए तुम्हें सुअर का भेजा खाना चाहिए.

Advertisement

छात्र को कुत्ता तक कह डाला

जवाब में झांग नाम के एक छात्र ने पूछा- “आप इस तरह क्यों बात कर रहे हैं? एक टीचर के रूप में आप ऐसा बात नहीं कर सकते हैं?” पलटकर सुन ने झांग को कुत्ता तक कह डाला. शिक्षक और उनके छात्रों के बीच इस चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग भड़क गए. इसके बाद बवाल हुआ तो  स्कूल ने सुन से कहा कि वह अपनी कक्षा के सामने माफी मांगे और जिस छात्र को उसने कुत्ता कहा था, उससे लिखित माफी मांगे.

स्कूल ने दिखाया बाहर का रास्ता
 
हालांकि, उसने माफी मांगी या नहीं ये तो साफ नहीं है लेकिन अधिकारी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने घटना पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की थी, जिसके बाद सुन को नौकरी से निकाल दिया गया. उनकी बर्खास्तगी ने ऑनलाइन सुर्खियां बटोरीं. एक ऑनलाइन यूज ने कहा, "इस शिक्षक का दिमाग भी ठीक से काम नहीं कर रहा है. यह शिक्षक बनने के योग्य नहीं है. दूसरे ने लिखा- चीन में शिक्षकों द्वारा शारीरिक या मौखिक दुर्व्यवहार अक्सर चर्चा में आता है. इससे निपटा जाना चाहिए. 
 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement