scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड में दिखा दीवाली का जश्न, पुलिसकर्मियों ने किया भांगड़ा, वायरल हुआ वीडियो

दिवाली का जश्न पूरी दुनिया में  मनाने की तैयारियां चल रही हैं. भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इस फेस्टिवल की रौनक देखने को मिल रही है. इस खास माहौल को लेकर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें न्यूजीलैंड के पुलिसकर्मी दीवाली के एक कार्यक्रम में भांगड़ा करते नजर आए.

Advertisement
X
न्यूजीलैंड में ऐसे दिखा दीवाली का जश्न ( image Credit-bhaviknz)
न्यूजीलैंड में ऐसे दिखा दीवाली का जश्न ( image Credit-bhaviknz)

दिवाली का जश्न पूरी दुनिया में  मनाने की तैयारियां चल रही हैं. भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इस फेस्टिवल की रौनक देखने को मिल रही है. इस खास माहौल को लेकर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें न्यूजीलैंड के पुलिसकर्मी दीवाली के एक कार्यक्रम में भांगड़ा करते नजर आए.

वीडियो की शुरुआत में होस्ट ने अनाउंसमेंट करते हुए कहा-यहां हम भांगड़ा के साथ शुरू करते हैं. इसके फौरन बाद, दो पुलिस अधिकारी अपनी वर्दी में स्टेज पर आते हैं. थोड़ी देर बाद कुछ और पुलिसकर्मी भी मंच पर आकर जुड़ जाते हैं. दुनिया भर से अलग-अलग देशों से  आए इन पुलिसकर्मियों ने पारंपरिक भांगड़ा को शानदार अंदाज में पेश किया.

वीडियो ने मचाई धूम

इंस्टाग्राम यूजर यज पटेल ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा-न्यूज़ीलैंड के पुलिसकर्मी लाइव भांगड़ा करते हुए. वीडियो पर लिखा गया टेक्स्ट बताता है कि यह परफॉर्मेंस ऑकलैंड दीवाली फेस्टिवल के दौरान हुई.

देखें वीडियो...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhavik Bhatt (@bhaviknz)

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन


इस परफॉर्मेंस ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. एक यूजर ने कहा-दुनिया वाकई खूबसूरत जगह है जब आप दूसरी परंपराओं और संस्कृतियों को अपनाते हैं. एक और ने लिखा-ये देखकर किसी को बुरा नहीं लग रहा, बल्कि लोग एक अलग डांस और संगीत का मजा ले रहे हैं!.

Advertisement

किसी ने लिखा-न्यूजीलैंड मल्टीकल्चरल है और हम सभी संस्कृतियों और जातियों का सम्मान करते हुए सेलिब्रेट करते हैं. वहीं, एक चौथे ने कहा-ये बहुत कूल है. किसी नई संस्कृति को अपनाते हुए देखना अच्छा लगता है.

ऑकलैंड दीवाली फेस्टिवल की क्या खासियत है?

बता दें, हर साल ऑकलैंड दीवाली फेस्टिवल को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर अलग-अलग कलाकार अपने प्रदर्शन से इस आयोजन को खास बनाते हैं. यह न्यूजीलैंड में बसे भारतीय समुदाय के लिए अपने वेस्टर्न पड़ोसियों के साथ मिलकर दीवाली मनाने का एक शानदार मौका होता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement