scorecardresearch
 

स्टंटबाजों के लिए दिल्ली पुलिस का Meme मैसेज वायरल, लोग बोले- गजब की क्रिएटिविटी

दिल्ली पुलिस का हालिया पोस्ट मजेदार है इसमें उसने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें गूगल के सर्च बॉक्स में लिखा है - How to do wheelie? और नतीजों में गूगल ने लिखा है- Did you mean How to land up in hospital?

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरल
दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरल

सोशल मीडिया पर अक्सर खासा एक्टिव रहने वाली दिल्ली पुलिस मजेदार पोस्ट की मदद से दिल्ली वालों के लिए अहम मैसेज शेयर करती रहती है. इसमें कई बार मीम तो कई बार मजेदार वीडियो शामिल होते हैं. दिल्ली पुलिस का ताजा ट्विटर पोस्ट भी कुछ ऐसा ही है जिसमें मजे में बड़ा संदेश दिया गया है.

पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें गूगल के सर्च बॉक्स में लिखा है - How to do wheelie? और नतीजों में गूगल ने लिखा है- Did you mean How to land up in hospital?.

बता दें कि wheelie एक प्रकार का बाइक स्टंट होता है जिसमें अगले या पिछले पहिये को हवा में उठाकर बाइक को चलाते हैं. पोस्ट के कैप्शन में पुलिस ने लिखा है- 'पहियों के नीचे रखें और सेफ्टी वाइब्स को ऊपर. सुरक्षा ही हर चालक के लिए सबसे महत्वपूर्ण है #RoadSafety #DelhiPoliceCares.'

पोस्ट को चार हजार से अधिक बार देखा गया और यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में इसपर अपनी राय शेयर कीं. एक यूजर ने लिखा, "दिल्ली पुलिस को लगता है कि उनके पास बहुत अच्छा ह्यूमर है! हाँ, उनके पास है." एक अन्य ने लिखा "बहुत बढ़िया."

Advertisement

पहले भी दिल्ली पुलिस ने किए मजेदार पोस्ट 

ये कोई पहली बार नहीं है जब दिल्ली पुलिस ने मजाकिया अंदाज में कोई पोस्ट किया हो. पहले भी कई मौकों पर ऐसा होता रहा है.

आईपीएल 2023 में बीते दिनों पंजाब किंग्स के बॉलर अर्शदीप सिंह का जलवा देखने को मिला. उनकी 'स्टम्प तोड़' बॉलिंग की बदौलत पंजाब ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया.

अब इसी 'स्टम्प तोड़' परफॉर्मेंस के जरिए दिल्ली पुलिस ने अनोखे अंदाज में ट्रैफिक एडवाइजरी शेयर की, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. दिल्ली पुलिस ने 23 अप्रैल को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट किया.

इसके साथ उन्होंने टूटे हुए स्टम्प की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे तोड़ लो, पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोड़ना. वहीं, पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर ही चालान का 'इनाम' मिलता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement