
सोशल मीडिया पर लगातार 'कोल्डप्ले' ट्रेंड कर रहा है. दीवानगी इस कदर है कि जनवरी 2025 में मुंबई में होने वाले कॉन्सर्ट के टिकट लिए अभी से लंबी कतारें लगी हैं. इस कॉन्सर्ट का टिकट हासिल करना एक बड़ी एचीवमेंट से कम नहीं है.
क्रेज इतना है कि जिसे टिकट मिल रहा है, वो सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर रहा है. जिसे नहीं मिल रहा है, वो भी मीम्स के जरिये अपना दुख शेयर कर रहा है.
आइये देखते हैं 'कोल्डप्ले' पर सोशल मीडिया पर क्या बवाल मचा है.
किसी ने कहा कि कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का टिकट हासिल करने के लिए कोई इंट्रेंस एग्जाम देना होगा. किसी और का कहना था-क्या मैं SIP में निवेश करूं या कोल्डप्ले में?


किसी ने टिकट के लिए दोस्ती ही तोड़ दी है.


टिकट ना मिलने पर एक यूजर ने दुखी मन से लिखा-नहीं हुआ भाई कोल्डप्ले का टिकट. 1 मिनट में 10 लाख+ वेटिंग लिस्ट में चला गया. ये लोग क्या NASA में बैठकर टिकट बुक कर रहे हैं? सब मेरी तरह 5G ही तो यूज़ कर रहे हैं. बहुत मन था लाइव देखने का.

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कोल्डप्ले के कंसर्ट का टिकट मिलने के बाद की अपनी खुशी का वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट की कीमतों पर भी खूब चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन लोगों को टिकट मिल चुके हैं, उन्होंने इन्हें रीसेल के लिए उपलब्ध करा दिया है. इसके लिए 234 गुना तक अधिक पैसे मांगे जा रहे हैं. एक यूजर, एरिक मैसी ने इस हालात को मजेदार तरीके से दिखाते हुए 'अंदाज अपना अपना' फिल्म के एक सीन का इस्तेमाल किया.
क्यों हैं हर एक एक की जुबान पर कोल्डप्ले का नाम
कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है, जिसमें पांच सदस्य शामिल हैं: क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमेन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे। इस बैंड की स्थापना 1997 में हुई थी, और शुरुआत में इसे 'बिग फैन नोज' और 'स्टारफिश' के नाम से जाना जाता था. बैंड के मुख्य गायक क्रिस मार्टिन हैं, जबकि जॉनी बकलैंड गिटार बजाते हैं. गाय बैरीमेन बास गिटार और विल चैम्पियन ड्रम्स का जिम्मा संभालते हैं.