scorecardresearch
 

ऐसा होता है चीन की ट्रेन का जनरल कोच, देखकर घूम जाएगा माथा! VIDEO

भारत के ट्रेन का जनरल कोच का हाल सबको पता है, लेकिन क्या आपने कभी चीन के जनरल कोच का हाल देखा है. हाल ही में एक वायरल वीडियो में चीन के ट्रेन के जनरल कोच का हाल बताया. हैरानी की बात है चीन के ट्रेन के जनरल कोच भारत की जनरल कोच की ही याद दिलाता है.

Advertisement
X
ऐसा होता है चीन की ट्रेन का जनरल कोच (Youtube-@NomadShubham)
ऐसा होता है चीन की ट्रेन का जनरल कोच (Youtube-@NomadShubham)

भारत के ट्रेन का जनरल कोच का हाल सबको पता है, लेकिन क्या आपने कभी चीन के जनरल कोच का हाल देखा है. हाल ही में एक वायरल वीडियो में चीन के ट्रेन के जनरल कोच का हाल बताया. हैरानी की बात है चीन के ट्रेन के जनरल कोच भारत की जनरल कोच की ही याद दिलाता है.

भारतीय यूट्यूबर नोमाद शुभम, जो अपनी कम बजट यात्रा के लिए मशहूर हैं. हाल ही में चीन का सफर किया. उनकी खासियत यही है कि वो किसी भी देश की सच्ची झलक देखने के लिए सबसे सस्ते साधन से यात्रा करना पसंद करते हैं. चीन के सफर के दौरान उन्होंने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने वहां के ट्रेन के जनरल डिब्बे के एक्सपियरेंस शेयर किया.


कैसे दिखता है चीन की ट्रेन का जनरल कोच

वीडियो में देख सकते हैं चीन की जनरल क्लास भारतीय ट्रेनों के जनरल डिब्बों जैसी ही महसूस होती है. ट्रेन के अंदर कई यात्री बाथरूम के पास फर्श पर बैठे थे. कुछ ऐसे ही तस्वीरें भारतीय ट्रेनों के जनरल डिब्बे में भी दिखती है.

हालांकि, शुभम ने कुछ खास फर्क भी गिनाए जो चीनी ट्रेनों को अलग बनाते हैं. जैसे कि वहां एसी और ऑटोमैटिक दरवाजे जैसी आधुनिक सुविधाएं भी हैं. भारतीय जनरल क्लास में ऐसा कम ही देखने को मिलता है.

Advertisement

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने दर्शकों के बीच काफी चर्चाएं बटोरीं. लोगों के मिलेजुले रिएक्शन सामने आए. एक यूजर ने लिखा-ट्रेन यात्रा की चैलेंजस हर जगह एक जैसी ही होती हैं!. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा-एसी और ऑटोमैटिक दरवाजों से तो सफर पूरी तरह बदल जाता है! वहीं, किसी ने लिखा कि गरीबों के लिए हर जगह सुविधाएं ऐसी ही होती हैं, चाहे वह चीन हो या भारत.

कई लोगों ने भारतीय यात्रियों की सहनशक्ति पर गर्व जताया. एक यूजर ने लिखा-चाहे भारतीय यात्री दुनिया के किसी भी कोने में हों, वे बखूबी ढलना जानते हैं! वीडियो में भारतीय और चीनी ट्रेनों के बीच कंपेरिजन भी काफी दिलचस्प थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement