जमाने के साथ बच्चों को पालने पोसने के तरीके बदलते जा रहे हैं. कोई इन्हें सही बताता है तो कोई इन्हें पूरी तरह से गलत लेकिन पहले की तुलना में बड़े बदलाव हैं जैसे- गलती पर मारने की बजाय बच्चे को समझाना या फिर बहुत छोटी चीजों में भी जिम्मेदार होना सिखाना. ऐसी और भी चीजें हैं जो आज की पेरेंटिंग में देखने को मिलती हैं.
'मुआवजे के लिए पैसे जुटाने हैं मुझे'
हाल में चीन के एक माता पिता ने अपने बच्चे के साथ जो किया वह चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, एक 8 साल का बच्चा सड़क के किनारे पर गिटार के साथ गाना गाकर फंड रेज करता दिखाई पड़ा. इसके पास लगी तख्ती पर कुछ ऐसा लिखा था कि लोग हैरान रह गए. इसपर लिखा था- 'मैंने स्कूल की दीवार को गंदा किया है और मुआवजे के लिए मुझे 300 युआन (US$42- 3,500 रुपये) जुटाने हैं.'
'जिम्मेदारी लेना सीखेगा...'
लड़के के पिता, हुआंग, ने शानक्सी के आधिकारिक मीडिया आउटलेट, व्हाइट डियर वीडियो को बताया- 'मेरे बेटे ने अपने प्राइमरी स्कूल में नई बनी दीवार पर डूडल बनाया था. स्कूल के साथ इस पर चर्चा करने के बाद हमने मुआवजा चुकाने पर फैसला किया. हमें उम्मीद है कि इसके लिए सड़क पर परफॉर्म करके पैसे कमाने से वह जिम्मेदारी लेना सीखेगा.'
तीन दिन में कमाया मुआवजे का पैसा
हुआंग ने बताया, 'बेटे ने तीन दिनों तक, हर दिन एक घंटे तक परफॉर्म किया और मुआवजा देने के लिए काफी कमाई कर ली.' शख्स की इस पैरेंटिंग ट्रिक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.एक यूजर ने वीबो पर लिखा, 'इस टीचिंग मैथड के लिए धन्यवाद जो बेटे को अपने व्यवहार के लिए भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करता है. सड़क पर प्रदर्शन से लड़के का सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ सकता है और उसके गिटार स्किल में सुधार हो सकता है. यह वास्तव में जीत की रणनीति है.'
चर्चा में नए जमाने की पेरेंटिंग
बच्चों पर सख्ती की तुलना में नए तरह की पेरेंटिंग चीन में अक्सर चर्चा में आती है. पिछले नवंबर में, पीएचडी की उपाधि प्राप्त एक मां ने अपने पांच वर्षीय बेटे को सांत्वना देने के लिए चैटजीपीटी का उपयोग किया था. OpenAI द्वारा बनाया गया ChatGPT एक कम्युनिकेटिंग बॉट है जो कठिन प्रश्नों को समझ सकता है और मानव जैसे उत्तर दे सकता है.