scorecardresearch
 

पति की चिता की राख को खाती थी महिला... वजह थी पति के कई अफेयर

कई बार बेवफाई इंसान को पूरी तरह से तोड़ कर रख देती है. कुछ लोग इससे टूट जाते हैं, तो कुछ इससे उबर कर आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन सोचिए, क्या हो अगर किसी की बेवफाई का सच उसके मरने के बाद सामने आए? कनाडा की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उसे अपने पति की मौत के बाद उसकी धोखेबाजी का पता चला. और इसके बाद जो हुआ, वो ऐसा अनोखा बदला बन गया.

Advertisement
X
पति की राख को खाती थी महिला...  (Representative Image-AI)
पति की राख को खाती थी महिला... (Representative Image-AI)

कई बार बेवफाई इंसान को पूरी तरह से तोड़ कर रख देती है. कुछ लोग इससे टूट जाते हैं, तो कुछ इससे उबर कर आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन सोचिए, क्या हो अगर किसी की बेवफाई का सच उसके मरने के बाद सामने आए? कनाडा की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उसे अपने पति की मौत के बाद उसकी धोखेबाजी का पता चला. और इसके बाद जो हुआ, वो ऐसा अनोखा बदला बन गया जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

ये कहानी है कनाडा की जेसिका वेट की. उनके पति सीन वेट की 2015 में टेक्सास यात्रा के दौरान मौत हो गई थी. लेकिन जेसिका को उसकी मौत के कई साल बाद ये खौफनाक सच पता चला कि सीन ने उसे कई बार धोखा दिया था.

मौत के बाद पता चली पति की बेवफाई का किस्सा

एक दिन जेसिका अपने घर के लिए अस्पताल का नंबर ढूंढ रही थी, तभी उसे याद आया कि ये नंबर उसके पति के आईपैड में हो सकता है. बस, फिर क्या था! उसने जैसे ही पति के आईपैड को खोला, उसे वहां एक ऐसी ब्राउजिंग हिस्ट्री मिली जिसने उसकी दुनिया हिला कर रख दी. 'ह्यूस्टन एस्कॉर्ट्स' की ब्राउजिंग हिस्ट्री देखकर उसके होश उड़ गए. उसने और गहराई में जाकर देखा, तो पता चला कि उसके पति ने अलग-अलग शहरों में एस्कॉर्ट्स के साथ संबंध बनाए और उन पर भारी रकम भी खर्च की थी.

Advertisement

मरे हुए पति से बदला लेने का नायाब तरीका

सीन की मौत के बाद, जेसिका को धीरे-धीरे सच्चाई का पता चलता चला गया. उसे मालूम पड़ा कि सीन रोज एस्कॉर्ट्स से मिलता था, कई महिलाओं के साथ संबंध रखता था. उसने ये भी पाया कि सीन ने कोलोराडो में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया हुआ था, जहां वो एस्कॉर्ट्स और डेट पर मिलने वाली महिलाओं को लेकर जाता था.

जेसिका का दिल और दिमाग ये सब सुनकर जैसे फटने लगे. उसने अपनी भावनाओं को संभालने की कोशिश की, लेकिन दर्द और गुस्सा उसे भीतर से खोखला करने लगा. और फिर एक दिन, उसने अपने गुस्से का ऐसा इजहार किया जिसे देखकर दुनिया सन्न रह गई. उसने अपने पति की राख को चाकू से फाड़ दिया और उसे अपने कुत्ते के मल के साथ मिला दिया. इतना ही नहीं, वो गहरे पछतावे और दर्द में डूब गई और उसने अपने पति की राख का एक हिस्सा सचमुच खा लिया.

पति की राख के साथ जो किया...

जेसिका ने अपनी किताब 'ए विडोज़ गाइड टू डेड बास्टर्ड्स' में इस भयावह अनुभव को साझा किया. उसने लिखा-राख मेरे हाथों में सूखी महसूस हो रही थी, जैसे बेकिंग पाउडर से मोटी और नमक से दानेदार. जब इसे अपने आंसूओं में घोल कर निगला, तो यह खनिजों से भरे कीचड़ जैसा लगा.

Advertisement

इस एक घटना ने जेसिका की भावनाओं और मानसिक स्थिति को गहरे तक हिला दिया.अपने पति की बेवफाई और उसके मरने के बाद सामने आई इस कड़वी सच्चाई ने उसे भीतर से पूरी तरह बदल दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement