scorecardresearch
 

गजब बहाना! 'तुम नूडल में कॉर्न डालकर खाती हो...', बोलकर बॉयफ्रेंड ने किया Breakup

एक महिला ने रेडिट के जरिए अजीब सा किस्सा शेयर किया है. उसने कहा कि एक शख्स उसने खाने के टेस्ट से चिढ़कर उसका साथ छोड़ दिया. हद तो ये थी कि उसने मैसेज कर उसने साथ ब्रेकअप कर लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Photo- Getty Images)
सांकेतिक तस्वीर (Photo- Getty Images)

क्या कोई किसी की खाने पीने की पसंद से इतना एतराज कर सकता है कि उसके साथ रिश्ता ही तोड़ दे? हाल में एक महिला ने अपने साथ कुछ ऐसा ही होने का दावा किया है. उसने रेडिट पर पूरा किस्सा बताया तो लोग हैरान रह गए. 

'तुमने मेरे नूडल में कभी कॉर्न डाला तो...'

महिला ने लिखा, मैं पिछले दो महीने से एक शख्स से बातें कर रही थी. ये रिश्ता लगभग बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड जैसा हो गया था. हम जल्द ही कपल बनने वाले थे. इस बीच मैंने बातों- बातों में उसे बताया कि मैं स्पैगडी (नूडल) में कॉर्न डालकर खाती हूं, मुझे ये अजीब सा कंबिनेशन पसंद है. साथ ही मैंने मजाक करते हुए कहा कि तुम एक बार इसे ट्राई करके देखो. लेकिन उसने कहा कि मुझे ये बेतुका कंबिनेशन सुनकर ही अच्छा नहीं लग रहा है. उसने ये तक कहा कि अगर तुमने मेरे नूडल में कभी कॉर्न डाला तो मुझे बहुत बुरा लग जाएगा.

'मैं सचमुच उल्टी कर दूंगा'

महिला ने कहा: "वह पांच मिनट बाद दोबारा बोलने लगा कि उसका ये खाने का तरीका वास्तव में उसे परेशान करता है. फिर उसने कहा कि अगर तुमने कभी मेहनत से मेरे लिए कोई खाना बनाया और कॉर्न डालकर उसे गंदा कर दिया तो ये मुझे कतई पसंद नहीं आने वाला है. उसने कहा कि - मैं सचमुच उल्टी कर दूंगा. मैं इसपर हैरान रह गई.

Advertisement

फिर मैंने उससे कहा- चिंता मत करो जब मैं हमारे लिए स्पैगडी बनाउंगी तो उसमें बस अपनी प्लेट में ही कॉर्न डालूंगी. इसपर उसने कहा- मुझे तुम्हारी ये बेकार पसंद समझ नहीं आती. मैंने कहा- मैं कुछ काम कर रही हूं. कुछ देर में फोन करती हूं. उसने मेरे फोन के इंतजार करने की जगह एक एसएमएस भेजकर मुझसे रिश्ता तोड़ दिया, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं स्पैगडी में कॉर्न खाती हूं.

'उसने कॉर्न का बहाना बनाया है'

महिला के पोस्ट पर रेडिट यूजर्स हैरान थे कि कोई इतनी छोटी सी बात पर रिश्ता कैसे तोड़ सकता है? एक यूजर ने लिखा- उसने कॉर्न के लिए तुम्हारा साथ छोड़ दिया? वो साथ रहने लायक ही नहीं रहा होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा- कॉर्न को बहाना बनाकर उसने तुम्हारा साथ छोड़ा है, उसे किसी हाल में ऐसा करना था. एक अन्य ने कहा- अच्छा हुआ वह अभी चला गया वरना तुम्हें उसके साथ रहकर अपने स्वाद बदलने पड़ते.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement