scorecardresearch
 

प्यार के लिए तय किया 10000 KM से ज्यादा का सफर! अनोखी है इस कपल की LOVE STORY

Cross Border Love Story: एक दूसरे से 10 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा दूर रहने के बावजूद उन्हें पहली नजर में इश्क हो गया. मुलाकात के ठीक 11 दिन बाद उन्होंने शादी करने का प्लान कर लिया. अब दोनों ने अपनी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर बयां की है.

Advertisement
X
कपल ने सोशल मीडिया पर बयां की अपनी लव स्टोरी
कपल ने सोशल मीडिया पर बयां की अपनी लव स्टोरी

प्यार में दूरियां नहीं मायने नहीं रखती. ये बात एक कपल के ऊपर एकदम फिट बैठती है. एक दूसरे से 10 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा दूर रहने के बावजूद उन्हें पहली नजर में इश्क हो गया. मुलाकात के ठीक 11 दिन बाद उन्होंने शादी करने का प्लान कर लिया. अब दोनों ने अपनी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर बयां की है. आइए जानते हैं कपल की कहानी, उन्हीं की जुबानी... 

दरअसल, ये कहानी है 29 साल के क्रिस्टियन पेरेडेस और 27 साल के रिबका क्लेटन की. क्रिस्टियन अर्जेंटीना के रहने वाले हैं, जबकि रिबका डर्बीशायर (यूके) की हैं. दोनों देशों के बीच हजारों किलोमीटर की दूरी है. क्रिस्टियन और रिबका कभी एक दूसरे से नहीं मिले थे. लेकिन किस्मत में उनका मिलना लिखा हुआ था. 

मिरर यूके के मुताबिक, कहानी की शुरुआत होती है अक्टूबर 2022 में. तब क्रिस्टियन एक नॉर्वेजियन क्रूज पर गिफ्ट शॉप चलाते थे. संयोग से इसी क्रूज पर रिबका छुट्टियां बिताने के लिए आई थीं. इसी दौरान दोनों पहली बार मिले. हालांकि, चंद रोज बाद छुट्टियां खत्म हुईं तो रिबका और क्रिस्टियन बिछड़ गए. 

क्रिस्टियन पेरेडेस और रिबका क्लेटन

लेकिन कुछ ही महीनों बाद जब क्रूज साउथेम्प्टन (यूके) में रुका तो क्रिस्टियन और रिबका फिर से मिल गए. अपना 11वां दिन एक साथ बिताने के बाद कपल ने फिर कभी अलग न होने का फैसला कर लिया. कपल ने कहा- कुल मिलाकर हम 11 दिन साथ रहे. इस दौरान ऐसा लगा हम एक दूसरे के लिए ही बने हैं. इसीलिए फौरन शादी का प्लान बना लिया.  

Advertisement

बकौल रिबका- मैं प्यार के मामले में बहुत बदकिस्मत हूं. हर बार गलत लोग मिल जाते थे, लेकिन क्रिस्टियन से मिलना सुखद रहा. हमें पहली नजर में प्यार हो गया. हालांकि, हमारी प्यार की यात्रा में बहुत सी कठिनाइयां आईं. मेरा परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं था. बड़ी मुश्किल से उन्हें मनाया.

वहीं, क्रिस्टियन ने कहा- पहली चीज जो मैंने नोटिस की वह रिबका की नीली आंखें थीं. वह बहुत सुंदर थी. बड़ी सावधानी से उससे बात की, क्योंकि शिकायत पर मुझे क्रूज से हटाया जा सकता था. वो अक्सर मेरी शॉप पर आती थी. बाद में एक दूसरे का मोबाइल नंबर लिया और कॉल-मैसेज का सिलसिला शुरू हुआ. फिर, जनवरी 2023 में रिबका को प्रपोज कर दिया. 

क्रिस्टियन ने रिबका के साथ रहने के लिए यूके में शिफ्ट होने का निर्णय लिया. वह 7,000 मील (11000 किमी) से अधिक की यात्रा कर रिबका के शहर पहुंच गया है. वो जल्द शादी करने वाले हैं. यूजर्स उनकी लव स्टोरी को काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement