scorecardresearch
 

VIDEO: जिस शख्स को बेघर समझ मासूम बच्चे ने दिए सारे पैसे, वो निकला अरबपति, और फिर...

बच्चे ने दया दिखाते हुए उसे अपना एक डॉलर भी दे दिया. मगर उसने जिसे बेघर समझा वो असल में अरबपति निकला. बच्चे का नाम केलविन एलिस जूनियर है. वो अमेरिका में रहता है.

Advertisement
X
बच्चे ने अरबपति को समझ लिया बेघर (तस्वीर- Instagram/mattbusbice)
बच्चे ने अरबपति को समझ लिया बेघर (तस्वीर- Instagram/mattbusbice)

सोशल मीडिया ट्रेंड और व्यूज बटोरने के इस जमाने में आज भी इंसानियत कहीं न कहीं झलक ही जाती है. कुछ ऐसा ही इस खबर के सामने आने के बाद पता चला. मामला ये है कि सड़क पर अपने हाथों में एक डॉलर लेकर घूमते 9 साल के बच्चे को एक शख्स दिखा. उसे लगा कि वो बेघर और गरीब है. बच्चे ने दया दिखाते हुए उसे अपना वो एक डॉलर भी दे दिया. मगर उसने जिसे बेघर समझा वो असल में अरबपति निकला. बच्चे का नाम केलविन एलिस जूनियर है. वो अमेरिका में रहता है.

बीते महीने वो सड़क पर एक बिजनेसमैन से टकराया. वो एक कॉफी शॉप के बाहर खड़ा था. उसने पजामा पहना हुआ था. कोई सूट बूट नहीं था. तभी उसके पास बच्चा आया. वो बोला, 'मैं हमेशा से एक बेघर व्यक्ति की मदद करना चाहता था और आखिरकार मुझे वो मौका मिल ही गया.' हालांकि जिस शख्स को एलिस अपना आखिरी बचा हुआ एक डॉलर भी दे रहा था, वो कोई बेघर शख्स नहीं है. उसका नाम मैट बुसबाइस है. जिसका खुद का स्पोर्ट्स स्टोर है. उसकी कई कंपनियां हैं जो करोड़ों का मुनाफा कमा रही हैं. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मैट को फायर अलार्म बजने के बाद अपने अपार्टमेंट से जल्दबाजी में निकलना पड़ा. तभी उन्हें बाहर ये बच्चा मिल गया. मैट ने कहा कि उन्हें अपनी सुबह की प्रार्थना करनी थी, और वो बिल्डिंग के बाहर थे. तो उन्होंने सड़क पर खड़े रहकर ही प्रार्थना करना शुरू कर दिया. वो कहते हैं, 'मैंने धीरे से अपनी आंखें खोलीं और तभी मेरी तरफ एक बच्चा आ रहा था.'

Advertisement

बच्चे ने मैट को बताया कि उसे अच्छे नंबर मिलने के बाद इनाम के तौर पर एक डॉलर मिला है. इसे वो मैट को देने लगा. बच्चे के भीतर इतनी दया और इंसानियत देखकर मैट काफी खुश हो गए. उन्होंने बच्चे को खुश करने के लिए स्नैक्स दिए. वो उसे अपने स्टोर में ले गए. उसके पिता से भी बात की. उन्होंने बच्चे को एक ऑफर दिया कि वो 40 सेकंड में अपनी पसंद का जितना सामान लेना चाहता है, उतना ले. सामान में नई बाइक तक शामिल थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement