scorecardresearch
 

'Dhoom' स्टाइल वाली चोरी! ट्रक से माल निकाला और चलती बाइक पर उतरे बदमाश, VIDEO

हाल में कुछ ऐसे चोर चर्चा में आ गए हैं जो जान की बाजी लगाकर स्टंट करते हुए चोरी करते दिख रहे हैं. ट्रक से माल चुराते इन चोरो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
'Dhoom' स्टाइल वाली चोरी वायरल
'Dhoom' स्टाइल वाली चोरी वायरल

बॉलीवुड फिल्म धूम तो आपने देखी ही होगी. इसमें चोरों का एक बाइक गैंग बड़े ही शातिर तरीके से बड़ी- बड़ी चोरियों को अंजाम देता दिखता है. इसमें फूर्ती से चलाकी से चोर लूट का सामान लेकर पुलिस की पकड़ से बहुत दूर निकल जाते हैं. फिल्म में दुनियाभर के खतरनाक बाइक स्टंट भी हैं. लेकिन हाल में रियल लाइफ में भी कुछ ऐसे चोर चर्चा में आ गए हैं जो जान की बाजी लगाकर स्टंट करते हुए चोरी करते दिख रहे हैं. 

आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक कटिंग का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में से दो युवक ट्रक पर चढ़कर उसका तिरपाल काटकर सामान से भरा एक बक्सा नीचे फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. इनका एक साथी मोटरसाइकिल से ट्रक के पीछे चल रहा है. बक्से को नीचे फेंकने के बाद ट्रक कटिंग कर रहे दोनों बदमाश एक - एककर ट्रक से सरकते हैं और मोटरसाइकिल पर बैठ जाते हैं.

 ट्रक के पीछे चल रही एक कार में सवार लोगों ने इस पूरी चोरी वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शाजापुर जिले के मक्सी से शाजापुर के बीच दिन दहाड़े इस तरह की वारदातें रोज सामने आ रही हैं. 

ट्रक चालकों ने किया था हाईवे जाम 

Advertisement

 आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते दिनों नैनावद घाटी पर बदमाशों ने एक ट्रक में से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. तब ट्रक चालक की सतर्कता से बदमाश चोरी किए हुए बक्से को नहीं ले जा पाए थे. इसके बाद वहां ट्रक चालकों ने चक्काजाम कर हंगामा कर दिया था. लालघाटी पुलिस ने वहां पहुंचकर चक्काजाम समाप्त करवाया था.  

 इस मामले में मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल का कहना है कि ट्रक कटिंग की वारदातें हो रही हैं. देवास और तराना  के इलाकों में अधिकतर मामले आए हैं. उन्होंने कहा कि हालिया ट्रक कटिंग की घटना कहां घटित हुई है इसकी जानकारी मुझे नहीं हे, अभी तक कटिंग का कोई वीडियो भी मेरे पास नहीं आया है, ना ही कटिंग की कोई शिकायत किसी वाहन चालक ने की है. वीडियो मिलने पर हम संबंधित वीडियो की जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे.

Please note- ये वीडियो एक महीने पुराना है. इसके पहले भी इस तरह के घटना के वीडियो आते रहे हैं, क्योंकि हाइवे पर ऐसी घटना आये दिन होती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement