scorecardresearch
 

शाहरुख के बर्थडे ने बदली इस महिला की तकदीर, सुनाई दिल छू देने वाली कहानी

शुरुआत में तो महिला को ये एक मजाक लगा लेकिन फिर कोशिश करने का सोचा. वो शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर उनके घर के बाहर पानी की बोतल लेकर पहुंच गईं.

Advertisement
X
शाहरुख के बर्थडे से महिला को रोजी रोटी का जरिया मिला (तस्वीर- officialhumansofbombay/Instagram)
शाहरुख के बर्थडे से महिला को रोजी रोटी का जरिया मिला (तस्वीर- officialhumansofbombay/Instagram)

मुंबई में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपनी दिल छू देने वाली कहानी शेयर की है. उसने बताया है कि कैसे बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के जन्मदिन ने उनकी तकदीर बदल दी. उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख के बर्थडे के कारण उन्हें रोजी रोटी कमाने का अवसर मिला. इंस्टाग्राम पर ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे नामक पेज पर शेयर एक पोस्ट में इनकी कहानी विस्तार से बताई गई है. कहानी शुरू होती है दो साल पहले से. उन्हें किसी ने सलाह दी कि शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनके घर मन्नत के बाहर पानी की बोतल बेचना शुरू कर दो. 

शुरुआत में तो महिला को ये एक मजाक लगा लेकिन फिर कोशिश करने का सोचा. वो शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर उनके घर के बाहर पानी की बोतल लेकर पहुंच गईं. तब जाकर उन्हें पता चला कि ये तो एक सुनहरा मौका है. जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता के घर लोगों की काफी भीड़ होती है. वो कहती हैं, 'दो साल पहले किसी ने कहा था- शाहरुख का बर्थडे आ रहा है. मन्नत के सामने पानी बेच, तेरा खर्चा निकल जाएगा. शुरुआत में मैंने इसे मजाक समझा. फिर सोचा कि कोशिश करने में क्या नुकसान है? लेकिन उस दिन मैंने वहां जो देखा उसके लिए मैं तैयार नहीं थी. इतने लोग- ऐसा लग रहा था कि मेला है!' 

उस दिन महिला ने इतनी कमाई की, जितनी जीवन में कभी नहीं की थी. लोग अपने पसंसीदा एक्टर की एक झलक देखने के लिए यहां बड़ी तादाद में पहुंचते हैं. इसके बाद से ये महिला हर खास मौके पर जब भी यहां भीड़ होती है, पानी की बोतलें लेकर पहुंच जाती है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनकी कमाई किसी दिन होती है और किसी दिन नहीं लेकिन शाहरुख खान का जन्मदिन पैसा कमाने का एक जरिया बन गया है. 

Advertisement

इस कहानी से पता चलता है कि शाहरुख जैसे सेलिब्रिटीज की वजह से कैसे लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. फिर चाहे वो इन लोगों से कभी न मिले हों. महिला ने शाहरुख के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है. उन्होंने शाहरुख को बादशाह कहा, जिनकी वजह से उसके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement