scorecardresearch
 

मार्केट में टहलते हुए Zoom मीटिंग! लैपटॉप लेकर जूते खरीदती दिखी महिला

एक एक्स यूजर ने अपने लैपटॉप पर टीम मीटिंग अटैंड करते हुए मार्केट में शॉपिंग कर रही एक महिला की तस्वीर शेयर की. पोस्ट पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं और वर्क लाइफ बैलेंस पर बहस छिड़ गई है.

Advertisement
X
फोटो- twitter@Kaey_bee
फोटो- twitter@Kaey_bee

बेंगलुरु की कॉर्पोरेट लाइफ से लेकर ऑटोवाले तक किसी न किसी न बात को लेकर चर्चाओं में आ जाते हैं. जहां यूजर्स शहर में वर्क लाइफ बैलेंस और रोजाना होने वाली अजीब घटनाओं को शेयर करते हैं. हाल ही में, एक एक्स यूजर ने अपने लैपटॉप पर टीम मीटिंग अटैंड करते हुए मार्केट में शॉपिंग कर रही एक महिला की तस्वीर शेयर की. पोस्ट की गई फोटो में महिला एक जूते की दुकान पर लगी चप्पल और सैंडल को देखते हुए एक लैपटॉप पकड़े हुए दिखाई दे रही है.

कार्तिक भास्कर नाम के शख्स ने पोस्ट की गई फोटो के साथ लिखा- आज के 'पीक बेंगलुरु मोमेंट' में मैंने एक महिला को लैपटॉप पर टीम मीटिंग करते हुए जूतों की खरीदारी करते देखा. 

वायरल तस्वीर ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. कुछ लोग पोस्ट पर मजे लेने लगे तो कुछ ने इसे नौकरी की दुखद स्थिति करार दिया. एक यूजर ने कहा- ऐसे लोगों के चलते ही कंपनियां वर्क फ्रॉम होम खत्म करने लगी हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मीटिंग और शॉपिंग दोनों ही फोन पर हो सकते थे.

बता दें कि दो साल साल पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब @neelangana नाम की एक एक्स यूजर ने एक तस्वीर शेयर की. इसमें एक व्यक्ति मूवी हाल में लैपटॉप लिए बैठा था और दफ्तर का काम कर रहा था. महिला ने इसके में लिखा है 'जब #जवान का फर्स्ट शो जरूरी हो लेकिन लाइफ #पीकबेंगलुरु है. बैंगलोर INOX में ये देखा गया. इस तस्वीर को कैप्चर करने में किसी भी ईमेल या टीम सत्र को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.'
 
पोस्ट पर कमेंट्स की झड़ी लग गई, कई यूजर्स ने चिंता जाहिर की कि थिएटर में लैपटॉप का उपयोग दूसरों के देखने के डिस्टर्ब कर सकता है. एक यूजर ने जवाब दिया, 'क्या आप शिकायत कर रही हैं?. एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं हाइब्रिड वर्क मॉडल की सराहना करता हूं, कितना सही आइडिया है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement