scorecardresearch
 

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में पब्लिक प्लेस पर पेशाब करने वालों से निपटने के लिए अनूठा कदम

सार्वजनिक स्वच्छता को बढ़ावा देने और पब्लिक प्लेस पर पेशाब करने वालों से निपटने के लिए अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक अनोखा कदम उठाया गया है. वहां यह समस्या इस कदर बढ़ चुकी है कि सरकार ने दीवारों को ऐसे पेंट से रंग दिया है जिस पर किसी को भी पेशाब करना भारी पड़ेगा.

Advertisement
X

सार्वजनिक स्वच्छता को बढ़ावा देने और पब्लिक प्लेस पर पेशाब करने वालों से निपटने के लिए अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक अनोखा कदम उठाया गया है. वहां यह समस्या इस कदर बढ़ चुकी है कि सरकार ने दीवारों को ऐसे पेंट से रंग दिया है जिस पर किसी को भी पेशाब करना भारी पड़ेगा.

अल्ट्रा-वॉयलेट कोटेड पी-प्रूफ पेंट
जनवरी से अबतक पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को 375 रिक्वेस्ट आ चुकी थीं जिनमें इस कारण फैली गंदगी को साफ करने के लिए निवेदन किए गए थे. अधिकारियों ने नौ शहर की दीवारों पर हाइड्रोफोबिक कोटिंग किया है. इसके लिए दीवारों को अल्ट्रा-वॉयलेट कोटेड पी-प्रूफ पेंट से रंग दिया गया.

तकनीक की मदद से सुधार पर जोर
इस तकनीक की मदद से यदि कोई ऐसी किसी दीवार को गंदा करने की कोशिश करेगा तो सुपर हाइड्रोफोबिक पेंट के चलते व्यक्ति को लगता है कि उसके जूते और पैंट पर वापस मूत्र स्प्रे हो रहा है.

जुर्माना लगाने से भी नहीं हुआ फायदा
सैन फ्रांसिस्को में ये समस्या काफी विकराल हो चुकी थी. इसके लिए सन 2002 में शहर में बकायदा विधेयक पास किया गया था. इसके तहत सार्वजिनक जगहों पर टॉयलेट करने को पूरी तरह से बैन कर दिया गया था. साथ ही, ऐसा करने वालों पर 50 से 100 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाने की कवायद भी की गई. लेकिन, इसके बावजूद इस समस्या से निजात नहीं मिल सकी. अब इस नए कदम के जरिये सार्वजनिक स्थानों को गंदा करने की लोगों की आदत को सुधारने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement