लोग नौकरी या बिजनेस को अपनी दिलचस्पी से हिसाब से चुनते और करते हैं. कई लोग पैसे कमाने के ऐसे जरिए ढूंढ लेते हैं जो अपने आप में अनोखे और अजीब होते हैं. हाल में ऐसा ही कुछ कर रही एक महिला चर्चा में है. मोली हैरिस (Molly Harris) नाम की अमेरिकन महिला ने अलग ही किस्म का बिजनेस चला रखा है.
लगभग तीन महीने पहले उसने पड़ोसियों द्वारा सड़क किनारे छोड़ दिए गए बेकार फर्नीचर को उठाना और रिपेयर करना शुरू किया. लोग इसे कबाड़ के रूप में फेंक देते थे. इसके बाद उसने इस काम को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया. यहां उसके काम को पसंद किया गया. वह फेमस होती चली गई. अब वह अपने काम को मार्केटप्लेस पर बेचकर हफ्ते में 41,751 रुपये और महीने में 1,67,005 रुपये कमा लेती हैं.
उठा लेती है सड़क किनारे फेंके हुए फर्नीचर
पहले हैरिस घर के रेनोवेशन के काम में अपने पति की मदद करती थी. लेकिन फर्नीचर फ़्लिपिंग का काम उन्होंने बिना एक्सपीरिएंस के शुरू किया. अब इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 28,000 फॉलोअर्स हो गए हैं. डेलीमेल.कॉम से बात करते हुए उन्होंने कहा,'मैंने ऐसे बहुत से लोगों को नोटिस करना शुरू कर दिया है जो फर्नीचर को सड़क किनारे फेंक देते हैं . इसमें टूटी हुई बुकशेल्फ़ से लेकर पुराने ड्रेसर तक होते हैं जिन्हें रिपेयर किया जा सकता है. मैंने बस इन चीजों को रिपेयर करने के बारे में सोचा.
सोचा था गड़बड़ हुई तो...
उन्होंने रिसर्च शुरू की और फ़र्निचर फ़्लिपिंग ट्यूटोरियल देखना शूरू किए. तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कहा- सबसे कठिन हिस्सा था काम शुरू करना लेकिन फिर मैंने सोचा, ठीक है, अगर कुछ गड़बड़ हुई तो ये सब सामान मेरे पास ही रह जाएगा. लेकिन सब कुछ शानदार होता गया.
दोगुनी या तिगुने दाम में बेच देती है सामान
वो पुरानी और कबाड़ हो चुकी चीज़ों को ठीक करके उसे दूसरे को दोगुनी या तिगुने दाम में बेच देती है. इसमें लागत भी बहुत कम होती है. इस तरह से उसे अच्छे पैसे भी मिल जाते हैं और मज़े की बात ये है कि इसके लिए उसे अपने घर से बाहर जाकर काम करने की भी ज़रूरत नहीं होती.
फर्निचर फ्लिप करने से पहले, हैरिस के पास एक Etsy दुकान थी जहां वे नर्सरी आइटम बेचती थीं, लेकिन काम इतना ज्यादा था कि रात 9.30 बजे तक उन्हें मैसेज कॉल पर रहना होता था.इसलिए उसने नया बिजनेस शुरू किया.