scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जेब काटकर ये महिला महीने में कमाती है 19 लाख, बताई वजह

जेब काटकर ये महिला महीने में कमाती है 19 लाख, बताई वजह
  • 1/5
एक 23 साल की महिला ने खुलासा किया है कि ब्रिटेन में पॉकेटमारी करके वह औसतन 19 लाख रुपये हर महीने कमाती है. महिला ने कहा कि बीते एक साल में उसने 2.3 करोड़ रुपये चोरी किए. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने कहा कि उसे घर वालों ने 62 लाख रुपये में शादी के लिए बेच दिया था. (प्रतीकात्मक फोटोज)
जेब काटकर ये महिला महीने में कमाती है 19 लाख, बताई वजह
  • 2/5
मूल रूप से बुल्गारिया की रहने वाली महिला ने कहा कि लाखों रुपये चोरी से कमाने के बावजूद उसके पास रुपये नहीं रहते. चोरी से लाए गए रुपयों को उसे अपने पति को सौंपना पड़ता है. महिला ने कहा कि 14 साल की उम्र में ही उसे पैरेंट्स ने बेच दिया था.
जेब काटकर ये महिला महीने में कमाती है 19 लाख, बताई वजह
  • 3/5
दो बच्चों की मां ने कहा कि उसे डर है कि अगर उसने पति और परिवार वालों की बात नहीं मानी तो उसे बच्चों से अलग कर दिया जाएगा. लंदन के एक घर में महिला आठ अन्य लोगों के साथ रहती है. 
Advertisement
जेब काटकर ये महिला महीने में कमाती है 19 लाख, बताई वजह
  • 4/5
महिला ने कहा- मैंने जिनके पैसे चुराए हैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं एक अच्छी महिला हूं. मैं जो कर रही हूं वह नहीं करना चाहती.

जेब काटकर ये महिला महीने में कमाती है 19 लाख, बताई वजह
  • 5/5
महिला ने कहा कि वह इस काम को छोड़ना चाहती है, लेकिन यह असंभव लगता है. उसने कहा कि वह अपनी कम्यूनिटी की अन्य लड़कियों को सचेत करना चाहती है.
Advertisement
Advertisement