scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सिर्फ मास्क से तैयार कर ली शादी की ड्रेस, दुल्हन की तस्वीर हुई वायरल

Wedding dress made only with mask
  • 1/7

कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में जमकर हाहाकार मचाया. सावधानी ही इस खतरनाक वायरस से बचने का महज एक उपाय था. इस बीच फेस मास्क सभी के जीवन का अहम हिस्सा बन गया.   जिन देशों में कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया गया है, उन देशों से फेस मास्क से आजादी मिलती जा रही है. इंग्लैंड से भी फेस मास्क हटाने की छूट मिली, तो यहां एक डिजाइनर ने इन फेस मास्क का क्रिएटिव इस्तेमाल करके दुल्हन की बेहद खूबसूरत ड्रेस बनाई है. (फोटो/fb_Marc Cherniak)

Wedding dress made only with mask
  • 2/7

इंग्लैंड में कोरोना महामारी की वजह से लगी हुई तमाम पाबंदियां करीब दो साल बाद हटने जा रही हैं. यहां लोग इसे फ्रीडम डे की तरह मना रहे हैं. इसके साथ ही अब यहां शादियों पर लगी रोक भी हट सकेगी, इसे लेकर वेडिंग प्लानर खासे उत्साहित हैं. इस मौके पर दुल्हन की एक बेहद ही खूबसूरत ड्रेस भी लांच की गई है, जिसे फेंके गए 1500 मास्क से तैयार किया गया है. (फोटो/fb_Marc Cherniak)

Wedding dress made only with mask
  • 3/7

टॉम सिल्वरवुड द्वारा डिजाइन की गई इस ड्रेस को मॉडल जेमिमा हैम्ब्रो ने पहनकर लंदन में सेंट पॉल कैथेड्रल के पास फोटोशूट कराया. वेडिंग प्लानर वेबसाइट Hitched ने इस ड्रेस के लिए फंड किया है. वेबसाइट की एडिटर सराह एलार्ड का कहना है कि इस बात को लेकर वे बेहद खुश हैं कि शादियों का मौसम अब लौट रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)

Advertisement
Wedding dress made only with mask
  • 4/7

इस ड्रेस में कमर के पास हाइलाइट देने के लिए डिस्पोज़ेबल प्लास्टिक पीपीई का इस्तेमाल किया गया है. इस पूरी ड्रेस को तैयार करने में सफेद फेस मास्क का प्रयोग किया गया है. बेहद ही खूबसूरत दिखने वाली ये वेडिंग ड्रेस जमकर सुर्खियां बटोर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)

Wedding dress made only with mask
  • 5/7

वेबसाइट Hitched  के अनुसार अब तक 100 मिलियन से ज्यादा डिस्पोज़ेबल मास्क फेंके जा चुके हैं. जिस तरह से इस देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ी थी, यहां तमाम पाबंदियां लगाई गई थीं, जो अब हटा दी गई हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)

Wedding dress made only with mask
  • 6/7

इंग्लैंड ने शादियों पर से सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं और अब यहां शादियों में अधिकतम उपस्थिति बढ़ाकर 200 कर दी गई है. Hitched वेबसाइट की एडिटर सराह एलार्ड का कहना है कि इस बात को लेकर वे बेहद खुश हैं कि अब शादियों का मौसम अब लौट रहा है.  (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)

Wedding dress made only with mask
  • 7/7

उन्होंने कहा कि शादी के दौरान मास्क और पीपीई किट नहीं पहनने की इज़ाजत दी गई है. इस समर सीजन में सैकड़ों शादियां होने जा रही हैं और इसमें बिना मास्क से मुस्कुराते चेहरे भी दिखाई देंगे. (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)

Advertisement
Advertisement