इस बारे में पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि ये सभी हथियार म्यांमार के बने हुए हैं. इसकी सप्लाई पटना में मुकेश को करनी थी लेकिन उससे पहले ही दालकोला चेकपोस्ट पर सूरज, वीआर कहोरगम और क्लियरसन काऊ की पूर्णिया से गिरफ्तारी हुई जिन्होंने गाड़ी में हथियारों की बात कबूल की.