scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अपने खिलौनों से भी छोटी है ये लड़की, नहीं होगी 24 इंच से बड़ी

Tiny toddler 
  • 1/8

अमेरिका के लुसियाना में एक बच्ची के छोटे कद ने उसके मां-बाप की चिंता बढ़ा दी है. ये चिंता इसलिए भी है, क्योंकि डॉक्टर ने साफ कहा है कि दो वर्षीय इस बच्ची की लंबाई 24 इंच तक ही बढ़ेगी. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बच्ची ड्वॉर्फिजम नाम की बीमारी से ग्रस्त है. इस बीमारी से इंसान की हाइट नहीं बढ़ती है और वह बौनेपन का शिकार हो जाता है. (फोटो/Bryan Lee)

Tiny toddler 
  • 2/8

लुसियाना में जन्म लेने वाली इस बच्ची का नाम अबीगेल है. दो साल की अबीगेल का वजन महज 7lbs (3.18 किलो/ग्राम) है. उसकी लंबाई वर्तमान में इतनी कम है कि वह खिलौनों के भी कपड़े पहन सकती है. उसके बगल में रखे खिलौने भी उससे बड़े लगते हैं. डॉक्टर ने कहा कि अबीगेल को मइक्रोसेफेलिक नाम की एक दुर्लभ बीमारी भी है. इस बीमारी की वजह से वो सिर्फ 24 इंच तक लंबी होगी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)


 

Tiny toddler 
  • 3/8

अबीगेल की मां एमिली ने बताया कि जब वो गर्भवती थी, तो उसे डॉक्टरों ने पहले ही बता दिया था कि उसका बच्चा सामान्य दर से नहीं बढ़ रहा है. जब बच्ची का जन्म सी-सेक्शन के माध्यम से हुआ था, तो उसका वजन सिर्फ 1 किलो 16 ग्राम था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) 

Advertisement
Tiny toddler 
  • 4/8

अबीगेल एक दिन में एक आउन्स की तुलना में दो ग्राम बढ़ती है, इसलिए वह अपने अगले जन्मदिन पर भी 3.18 किलोग्राम की ही होगी. बच्ची के इस कद को देखते हुए उसकी मां बेहद परेशान है, उन्हें उसके भविष्य की चिंता सताने लगी है. अबीगेल ने जन्म के बाद आठ सप्ताह अस्पताल में बिताए. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Tiny toddler 
  • 5/8

एमिली ने कहा कि 'जब मैं गर्भवती थी, तो अबीगेल अपने विकास में हमेशा तीन सप्ताह पीछे थी. 36वें सप्ताह में मेरा सी-सेक्शन हुआ और जन्म के साथ ही बच्ची सीधे गहन देखभाल में चली गई. वह सब कुछ सामान्य रूप से कर रही थी, वह सांस ले रही थी और ठीक से खा रही थी, लेकिन वह छोटी थी.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Tiny toddler 
  • 6/8

एमिली ने बताया कि हमने इस प्रकार के बौनेपन के बारे में कभी नहीं सुना था, इसलिए बिल्कुल नहीं पता था कि यह क्या था. एमिली के पति ने बताया कि जिस दिन बच्ची की इस गंभीर बीमारी के बारे में पता चला, तो अस्पताल की कार पार्किंग में खड़ी अपनी कार में बैठ गया और दो घंटे तक रोया. उसने कहा कि मेरी समझ में कुछ भी नहीं आ रहा था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Tiny toddler 
  • 7/8

अबीगेल स्वस्थ है, लेकिन वह कई जटिलताओं से जूझ रही है. उसका जन्म अव्यवस्थित कूल्हों के साथ हुआ है. वह चल नहीं सकती है, लेकिन वह रेंगते हुए चलती है. उसकी दृष्टि भी बहुत खराब है, इसलिए हमें उसके लिए उपयुक्त चश्मा खोजने में परेशानी हो रही है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

Tiny toddler 
  • 8/8

उन्होंने कहा कि 'विशेष जरूरतों वाले बच्चे और सामान्य बच्चों के बीच संतुलन बनाना मुश्किल है. उसकी बड़ी बहन सामंथा जानती है कि उसकी बहन को मदद की जरूरत है. इसलिए वह अपना ज्यादा समय उसके साथ बिताती है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement